OnePlus Open vs Samsung Galaxy Z Fold 5: वनप्लस ने गुरुवार को अपने पहले फोल्डेबल स्मार्टफोन OnePlus Open को एक ग्लोबल इवेंट में लॉन्च कर दिया। वनप्लस ओपन में दमदार स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स दिए गए हैं। OnePlus का यह हैंडसेट वजन में हल्का है और स्लीक डिजाइन के साथ आता है। फोन को बाजार में पहले से मौजूद Samsung Galaxy Z Fold 5 से टक्कर मिलेगी। वनप्लस ओपन और गैलक्सी जेड फोल्ड 5 साल के दो सबसे मोस्ट अवेटेड स्मार्टफोन हैं। हम आपको बता रहे हैं इन दोनों फोल्डेबल डिवाइस की कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…
OnePlus Open vs Samsung Galaxy Z Fold 5: डिस्प्ले
वनप्लस ओपन स्मार्टफोन में 7.82 इंच बड़ी इनर और 6.31 इंच साइज़ वाली आउटर डिस्प्ले दी गई है। वनप्लस के फोन में दी गई इनर डिस्प्ले का रेजॉलूशन (2268 x 2440 पिक्सल) है और गैलेक्सी जेड फोल्ड 5 की इनर डिस्प्ले का रेजॉलूशन (1812 x 2176 पिक्सल) है। वनप्लस के फोन में 2800 निट्स तक पीक ब्राइटनेस मिलती है जबकि जेड फोल्ड 5 की ब्राइटनेस 1750 निट्स है।
Samsung Galaxy Z Fold 5 में 7.6 इंच डायनमिक AMOLED 2X इनफिनिटी फ्लेक्स डिस्प्ले मिलती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। हैंडसेट में 6.2 इंच कवर डिस्प्ले दी गई है। गैलेक्सी जेड फोल्ड 5 IPX8 रेटिंग के साथ आता है और यह वॉटर रेजिस्टेंस है। जबकि वनप्लस ओपन स्मार्टफोन IPX4 रेटिंग के साथ आता है।
OnePlus Open vs Samsung Galaxy Z Fold 5: प्रोसेसर और सॉफ्टवेयर
वनप्लस ओपन और गैलेक्सी जेड फोल्ड 5 स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है। ओपन में 16 जीबी तक रैम जबकि गैलेक्सी जेड फोल्ड 5 में 12 जीबी तक रैम मिलती है। Galaxy Z Fold 5 स्मार्टफोन 256 जीबी, 512 जीबी और 1 टीबी इनबिल्ट स्टोरेज ऑप्शन में आता है। जबकि वनप्लस ओपन को 512 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज में उपलब्ध कराया गया है। दोनों फोन ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड कस्टम सॉफ्टवेयर के साथ आते हैं।
OnePlus Open vs Samsung Galaxy Z Fold 5: बैटरी और चार्जिंग
वनप्लस ओपन में 4805mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जबकि गैलेक्सी जेड फोल्ड 5 स्मार्टफोन 4400mAh की बैटरी के साथ आता है। OnePlus Open में 67W फास्ट चार्जिंग और गैलेक्सी जेड फोल्ड 5 में 25W फास्ट चार्जिंग मिलती है।
OnePlus Open vs Samsung Galaxy Z Fold 5: कैमरा
वनप्लस और सैमसंग के फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। OnePlus Open में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी, 64 मेगापिक्सल टेलिफोटो और 48 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड कैमरे हैं। जबकि गैलेक्सी जेड फोल्ड 5 में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 12 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड और 10 मेगापिक्सल 3x टेलिफोटो सेंसर मिलते हैं।
वनप्लस ओपन में 20 मेगापिक्सल और 32 मेगापिक्सल के दो सेल्फी सेंसर दिए गए हैं। जेड फोल्ड 5 में 4 मेगापिक्सल अंडर डिस्प्ले सेल्फी कैमरा दिया गया है। वहीं कवर डिस्प्ले पर 10 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
OnePlus Open vs Samsung Galaxy Z Fold 5:कीमत
वनप्लस ओपन की कीमत भारत में 1,39,999 रुपये है। जबकि गैलेक्सी जेड फोल्ड 5 का दाम 1,64,999 रुपये से शुरू होता है