OnePlus Open Foldable Phone Launch: वनप्लस अपने पहले फोल्डेबल स्मार्टफोन को अगले महीने यानी अगस्त 2022 में लॉन्च कर सकती है। OnePlus Open के स्पेसिफिकेशन्स अब ऑनलाइन सामने आए हैं। पिछले कुछ हफ्तों से लगातार आ रही लींक में भी OnePlus के इस फोल्डेबल स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स का खुलासा हुआ है। पहले आईं रिपोर्ट्स में पता चला था कि कंपनी के पहले फोल्डेबल हैंडसेट को OnePlus Fold नाम से लॉन्च किया जाएगा। लेकिन अब इसे वनप्लस ओपन कहा जा रहा है। लेटेस्ट रिपोर्ट में पता चला है कि वनप्लस के अपकमिंग फोल्डेबल फोन (OnePlus Foldable Phone) में ओप्पो फाइंड एन2 स्मार्टफोन वाली डिजाइन मिल सकती है।

टिप्स्टर Max Jambor (@MaxJmb ने दावा किया है कि OnePlus Open स्मार्टफोन को 3x ऑप्टिकल जूम सपोर्ट वाले पेरिस्कोप लेंस के साथ लॉन्च किया जाएगा। हैंडसेट में Hasselblad ब्रैंडेड कैमरा यूनिट मिलेगी। टिप्स्टर के मुताबिक, वनप्लस के फोल्डेबल फोन में ओप्पो फाइंड एन2 (Oppo Find N2) की झलक मिल सकती है। ओप्पो के फोल्डेबल स्मार्टफोन को बुक-स्टायल फोल्डेबल डिजाइन के साथ 2022 में लॉन्च किया गया था। Jambor का दावा है कि वनप्लस ओपन को ब्लैक और ग्रीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया जाएगा।

OnePlus Open फीचर्स

वनप्लस के पहले फोल्डेबल स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर मिलने का पता चला है। यह स्मार्टफोन 16 जीबी रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ लॉन्च किए जाने की खबरें हैं। OnePlus Open स्मार्टफोन में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 48 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड लेंस और 32 मेगापिक्सल पेरिस्कोप लेंस दिए गए हैं। हैंडसेट में 32 मेगापिक्सल के दो फ्रंट कैमरा सेंसर मिलने की उम्मीद है।

हैंडसेट में 7.8 इंच 2K AMOLED प्राइमरी डिस्प्ले, 6.3 इंच AMOLED कवर स्क्रीन दिए जाने का भी खुलासा हुआ है। इन दोनों स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ होगा।

Oppo Find N2 फीचर्स

गौर करने वाली बात है कि ओप्पो फाइंड एन2 को पिछले साल (2022) में चीन में लॉन्च किया गया था। इस फोन की कीमत 7,999CNY (करीब 95,000 रुपये) थी।

ओप्पो का यह फोल्डेबल फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर के साथ आता है। हैंडसेट में 16 जीबी रैम व 512 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। हैंडसेट में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 48 मेगापिक्सल वाइड-ऐंगल और टेलिफोटो लेंस वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इस स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर मौजूद है। हैंडसेट 12 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट में आता है। ओप्पो के इस हैंडसेट में 7.6 इंच WUSXGA (1,792 x 1,920 पिक्सल) AMOLED प्राइमरी डिस्प्ले और 5.54 इंच फुलएचडी+ (1,080×2,120 पिक्सल) AMOLED कवर डिस्प्ले मिलती है।