OnePlus Open Sale: वनप्लस के पहले फोल्डेबल स्मार्टफोन वनप्लस ओपन को आज (27 अक्टूबर 2023) से देशभर में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। चीनी स्मार्टफोन कंपनी के इस पहले फोल्डेबल फोन को पिछले सप्ताह भारत और दूसरे ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया गया है। बता दें कि OnePlus Open और Oppo Find N3 में एक जैसे हार्डवेयर स्पेसिफिकेशन्स और डिजाइन दी गई है। वनप्लस ओपन में रियर पर Hasselblad ब्रैंडेड ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। हैंडसेट में क्वालकॉम का ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 चिपसेट दिया गया है। आपको बताते हैं लेटेस्ट वनप्लस फोन की कीमत, ऑफर्स और उपलब्धता के बारे में विस्तार से…

OnePlus Open कीमत व उपलब्धता

वनप्लस ओपन को भारत में 1,39,999 रुपये के दाम पर लॉन्च किया गया है। यह स्मार्टफोन 16 जीबी रैम व 512 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है। हैंडसेट को एमेरेल्ड डस्क और ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया है। हैंडसेट की बिक्री भारत में शुक्रवार (27 अक्टूबर 2023) से शुरू होगी।

वनप्लस के इस फोल्डेबल स्मार्टफोन को कंपनी की वेबसाइट के अलावा ऐमजॉन इंडिया और रिटेल स्टोर से दोपहर 12 बजे से खरीदा जा सकता है। फोन को ICICI बैंक और OneCard Instant Bank ट्रांजैक्शन के जरिए लेने पर 5000 रुपये का डिस्काउंट मिल जाएगा। ग्राहक इस फोन को एक्सचेंज ऑफर में लेने पर 8000 रुपये का डिस्काउंट पा सकते हैं।

OnePlus Open स्पेसिफिकेशन्स

वनप्लस ओपन स्मार्टफोन में 7.82 इंच (2,268×2,440 पिक्सल) 2K Flexi-Fluid LTPO 3.0 AMOLED डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन 1-120 हर्ट्ज़ डायनमिक रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। इस हैंडसेट में 6.31 इंच (1,116×2,484 पिक्सल) 2K LTPO 3.0 Super Fluid AMOLED आउटर डिस्प्ले मिलती है और यह 1-120 हर्ट्ज़ डायनमिक रिफ्रेश रेट के साथ आती है। वनप्लस का यह फोन ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड OxygenOS 13.2 के साथ आता है।

वनप्लस के इस फोन में 16 जीबी रैम और 512 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 चिपसेट दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 740 GPU भी है। कंपनी का कहना है कि फोन की रैम को स्टोरेज का इस्तेमाल करके 4 जीबी, 8 जीबी रैम 12 जीबी रैम तक बढ़ाया जा सकता है।

फोटोग्राफी के लिए वनप्लस फोल्डेबल फोन में Hasselblad-ब्रैंडिंग के साथ 48 मेगापिक्सल प्राइमरी, 64 मेगापिक्सल टेलिफोटो और 48 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इनर डिस्प्ले पर 20 मेगापिक्सल और कवर डिस्प्ले पर 32 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर मौजूद है। हैंडसेट को पावर देने के लिए फोन में 4800mAh की बैटरी दी गई है जो 67W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन में कंपनी का आइकॉनिक अलर्ट स्लाइडर दिया गया है। स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है। डिवाइस का वज़न करीब 245 ग्राम है।

कनेक्टिविटी के लिए वनप्लस ओपन में 5G, 4G LTE, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस/ए-जीपीएस, NFC, GPS और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं। इस हैंडसेट में एक्सीलेरोमीटर, गायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, ई-कंपास, फ्लिक-डिटेक्ट सेंसर और अंडर-स्क्रीन एम्बियंट लाइट सेंसर दिए गए हैं।