OnePlus Open Apex Edition launched:वनप्लस ने भारत में अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन को नए अवतार में लॉन्च कर दिया है। वनप्लस ओपन एपेक्स एडिशन को नए रैम व स्टोरेज ऑप्शन के साथ उपलब्ध कराया गया है। OnePlus Open फोल्डेबल फोन को करीब एक साल पहले पेश किया गया था। न्यू एडिशन स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर, 7.82 इंच फोल्डेबल इनर और 6.31 इंच AMOLED कवर स्क्रीन दी गई है। जानें नए वनप्लस फोन की कीमत व फीचर्स के बारे में…
वनप्लस ओपन एपेक्स एडिशन कीमत: OnePlus Open Apex Edition price in India
वनप्लस ओपन एपेक्स एडिशन के 16 जीबी रैम व 1 टीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,49,999 रुपये है। फोन को नए Crimson Shadow कलर में लेदर बैक पैनल के साथ उपलब्ध कराया गया है।
बता दें कि वनप्लस ओपन को अक्टूबर 2023 में 1,39,999 रुपये में 16 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट में उपलब्ध कराया गया है। यह फोन एमेरल्ड डस्क और ब्लैक कलर में लॉन्च किया गया था।
वनप्लस ओपन एपेक्स एडिशन स्पेसिफिकएशन्स: OnePlus Open Apex Edition specifications
वनप्लस ओपन एपेक्स एडिशन स्मार्टफोन में 7.82 इंच (2,268×2,440 पिक्सल) 2K Flexi-fluid LTPO 3.0 AMOLED इनर डिस्प्ले दी गई है। फोन में 6.31 इंच (1,116×2,484 पिक्सल) 2K LTPO 3.0 Super Fluid AMOLED कवर स्क्रीन भी है। बुक-स्टाइल वाला यह फोल्डेबल फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर, 16 जीबी रैम व 1 टीबी स्टोरेज के साथ आता है। डिवाइस की रैम को 12 जीबी तक एक्सपेंड किया जा सकता है। वनप्लस ओपन के स्टैंडर्ड वेरियंट को 16 जीबी रैम व 512 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया था।
OnePlus Open Apex Edition में Hasselblad ब्रैंडेड ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। हैंडसेट में 48 मेगापिक्सल Sony LYT-T808 CMOS प्राइमरी कैमरा, 64 मेगापिक्सल OmniVision OV64B सेंसर और 48 मेगापिक्सल Sony IMX581 ultra वाइड एंगल कैमरा दिए गए हैं। हैंडसेट में 20 मेगापिक्सल प्राइमरी और 32 मेगापिक्सल सेकेंडरी फ्रंट कैमरा है।
वनप्लस ओपन एपेक्स एडिशन में एक नया VIP मोड भी दिया गया है जो अलर्ट स्लाइडर (Alert Slider) को टॉप पोजिशन करने पर टॉगल होता है। इस प्राइवेसी फीचर से कैमरा,माइक्रोफोन एक्सेस आदि ब्लॉक किए जा सकते हैं। डिवाइस को पावर देने के लिए 4805mAh की बैटरी दी गई है जो 67W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट करती है।
कनेक्टिविटी के लिए इस वनप्लस फोन में 5G, 4G LTE, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस, A-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन में एक्सीलेरोमीटर, गायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, ई-कंपास, फ्लिक-डिटेक्ट सेंसर और एम्बियंट लाइट सेंसर दिए गए हैं। हैंडसेट में फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।