Oppo Reno 4 Pro Price, Oppo Reno 4 Pro Alternatives: हैंडसेट निर्माता कंपनी Oppo ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपने latest smartphone ओप्पो रेनो 4 प्रो स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। इस लेटेस्ट Oppo Mobile फोन में स्नैपड्रैगन 720जी चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है। हम आज आप लोगों को इस बात की जानकारी देंगे की इस लेटेस्ट Oppo Smartphone के 5 सस्ते और टॉप अल्टरनेटिव कौन-कौन से हैं तो आइए जानते हैं।
Realme X3 SuperZoom Price in India
पहला अल्टरनेटिव है Realme ब्रांड का Realme X3 SuperZoom स्मार्टफोन। इस Realme Mobile के कीमत की बात करें तो इस फोन के 12 जीबी रैम/256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 32,999 रुपये है।
वहीं, इस फोन के 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये है। टॉप वेरिएंट में आपको 12 जीबी रैम के साथ ज्यादा स्टोरेज भी मिलती है, इतना ही नहीं, ये मॉडल Oppo Reno 4 Pro की तुलना में 2000 रुपये सस्ता भी है।
अहम खासियतों की बात करें तो रियलमी एक्स3 सुपरज़ूम में 6.6 इंच फुल एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले, रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़, ब्राइटनेस 480 निट्स तक और प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का इस्तेमाल हुआ है। वहीं, दूसरी तरफ, ओप्पो रेनो 4 प्रो में 6.5 इंच फुल एचडी+ एमोलेड स्क्रीन, रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है।
OnePlus Nord Price in India
ओप्पो रेनो 4 प्रो की तुलना में वनप्लस नॉर्ड की कीमत कम है। इस OnePlus Smartphone के 6 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये, 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये और 12 जीबी रैम/256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये है।
Oppo Reno 4 Pro की तुलना में OnePlus Nord का टॉप एंड वेरिएंट तकरीबन 5000 रुपये सस्ता है। OnePlus Nord में 6.44 इंच फुल-एचडी+ फ्लूइड एमोलेड डिस्प्ले (2400 x 1080 पिक्सल) है। रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है।
फोन में लेटेस्ट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765 5जी प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए ऐड्रेनो 620 जीपीयू है। दूसरी तरफ, ओप्पो रेनो 4 प्रो में स्नैपड्रैगन 720जी प्रोसेसर है, इसका मतलब आपको वनप्लस नॉर्ड पर बेहतर परफॉर्मेंस मिलेगी।
Redmi K20 Pro Price in India
रेडमी के20 प्रो भी बेस्ट अल्टरनेटिव में से एक है जिसके बारे में आप ओप्पो रेनो 4 प्रो स्मार्टफोन खरीदने से पहले विचार कर सकते हैं। इस Redmi Phone में 6.39 इंच फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले ( 2340 x 1080 पिक्सल) है। प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का इस्तेमाल किया गया है।
दूसरी तरफ, रेडमी के20 प्रो स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए ऐड्रेनो 640 जीपीयू का इस्तेमाल किया गया है।
Redmi K20 Pro के कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन में 48MP प्राइमरी Sony IMX 586 कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/1.75 है। साथ में 13MP वाइड-एंगल कैमरा सेंसर और 2x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 8MP टेलीफोटो कैमरा सेंसर है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20MP का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है। बेशक ओप्पो रेनो 4 प्रो आपको बेहतर कैमरा देगा लेकिन आपको आपको रेडमी के20 प्रो स्मार्टफोन में बेहतर प्रोसेसर मिलेगा।
Poco X2 Price in India
पोको एक्स2 को ओप्पो रेनो 4 प्रो का ट्रू अल्टरनेटिव कहा जा सकता है अगर आप सिर्फ चिपसेट पर विचार कर रहे हैं। इस Poco Mobile फोन के 6 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,499 रुपये और 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 18,499 रुपये है।
इस फोन के टॉप वेरिएंट में 8 जीबी रैम/256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट है और इस मॉडल की कीमत 21,499 रुपये है। पोको एक्स2 में लेटेस्ट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730जी प्रोसेसर है तो वहीं ओप्पो रेनो 4 प्रो में स्नैपड्रैगन 720जी चिपसेट मिलता है। इसका मतलब आधे पैसे खर्च करने पर आपको Poco X2 स्मार्टफोन के साथ बेहतर प्रोसेसर मिल जाता है।
iQOO 3 Price in India
आइको 3 स्मार्टफोन ओप्पो रेनो 4 प्रो की तुलना में काफी बेहतर स्मार्टफोन है। इस फोन के 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 34,990 रुपये है। वहीं, इस फोन के 12 जीबी रैम/256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 37,990 रुपये है। iQOO 3 में आपको लेटेस्ट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर मिलता है जबकि ओप्पो रेनो 4 प्रो में स्नैपड्रैगन 720जी चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है।
Non Chinese Smartphone: आज लॉन्च होगा Google Pixel 4a, मिल सकते हैं ये शानदार फीचर्स
48MP कैमरा वाले Poco M2 Pro की अगली Flipkart सेल अब इस दिन, जानें कीमत और फीचर्स