OnePlus Nord Price, best smartphones under 30000: हैंडसेट निर्माता कंपनी OnePlus ने भारत में अपने latest smartphone वनप्लस नॉर्ड को लॉन्च कर दिया है। ऐसा कहा जा रहा है की वनप्लस का ये लेटेस्ट OnePlus Mobile फ्लैगशिप कैमरा एक्सपीरियंस देगा।
अहम खासियतों की बात करें तो फोन होल-पंच डिस्प्ले डिज़ाइन और क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ उतारा गया है। इसके अलावा फोन 5जी कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है।
OnePlus 8 series में स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए थे लेकिन वनप्लस नॉर्ड सिंगल सुपर लाइनर स्पीकर के साथ उतारा गया है। फोन नॉयस कैंसिलेशन सपोर्ट के साथ आता है।
OnePlus Nord Specifications
सॉफ्टवेयर: डुअल-सिम वाला वनप्लस नॉर्ड स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित ऑक्सीज़न ओएस 10.5 पर काम करता है।
डिस्प्ले: फोन में 6.44 इंच फुल-एचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) फ्लूइड एमोलेड स्क्रीन है। इसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ और आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का इस्तेमाल किया गया है। फोन रीडिंग मोड, नाइट मोड और वीडियो एनहांसर जैसे फीचर्स सपोर्ट करता है।
OnePlus Nord Processor, रैम और स्टोरेज: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765जी ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज (यूएफएस 2.1) है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को बढ़ाना संभव नहीं है।
कनेक्टिविटी: OnePlus Smartphone में कनेक्टिविटी के लिए 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 एसी, जीपीएस, ए-जीपीएस, ब्लूटूथ वर्जन 5.1, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए फोन के बैक पैनल पर इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर को जगह मिली है।
बैटरी क्षमता: 4,115 mAh की बैटरी फोन में जान फूंकने का काम करती है, यह 30टी वार्प चार्ज फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस है।
OnePlus Nord Camera
कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन के पिछले हिस्से में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। 48MP Sony IMX586 प्राइमरी कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/1.75 है। बता दें की यह ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन के साथ आता है।
119 डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू के साथ 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.25 है। 2MP मैक्रो कैमरा सेंसर और 5MP डेप्थ कैमरा सेंसर है, दोनों का ही अपर्चर एफ/2.4 है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP Sony IMX616 प्राइमरी कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.45 है। 105 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ 8MP सेकेंडरी कैमरा अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.45 है।
OnePlus Nord Camera Features
वनप्लस नॉर्ड में आपको अल्ट्राशॉट एचडीआर, नाइटस्केप, सुपर मैक्रो, पोर्ट्रेट, प्रो मोड, पैनोरमा, एआई सीन डिटेक्शन, RAW इमेज और अल्ट्रा-वाइड सेल्फी जैसे कैमरा फीचर्स दिए गए हैं।
डाइमेंशन: फोन की लंबाई-चौड़ाई 158.3×73.3×8.2 मिलीमीटर और वज़न 184 ग्राम है।
OnePlus Nord Price in India
फोन के दो कलर वेरिएंट (oneplus nord colors) उतारे गए हैं, ब्लू मॉर्बल और ग्रे ऑनिक्स। OnePlus Mobile Price की बात करें तो वनप्लस नॉर्ड के 6 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है।
फोन के 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये और 12 जीबी रैम/256 जीबी वाले टॉप वेरिएंट का दाम 29,999 रुपये तय किया गया है।
OnePlus Nord Release Date: सेल तारीख की बात करें तो वनप्लस नॉर्ड की भारत में बिक्री कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट वनप्लस डॉट इन के अलावा ई-कॉमर्स साइट Amazon पर होगी।
4 अगस्त से फिलहाल 8 जीबी रैम और 12 जीबी रैम वेरिएंट की बिक्री भारत में शुरू होगी तो वहीं फोन के 6 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की बिक्री सितंबर से शुरू हो सकती है।
Launch Offers: अमेरिकन एक्सप्रेस कार्ड से खरीदी पर 2000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा Reliance Jio की तरफ से 6000 रुपये के फायदे भी मिलेंगे।
1000 रुपये सस्ता हुआ Samsung Galaxy A21s का ये वेरिएंट, अब इतने में खरीदें
Redmi Note 9 vs Realme Narzo 10: जानें, 48MP कैमरे वाला कौन सा स्मार्टफोन है ज्यादा दमदार