OnePlus Nord Sale: 48MP क्वाड रियर कैमरा सेटअप वाले OnePlus ब्रांड के इस दमदार स्मार्टफोन को आज है खरीदने का मौका। फोन की कुछ अहम खासियतों की बात करें तो इसमें प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास 5, 12 जीबी तक रैम और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। सेल दोपहर 2 बजे से शुरू होगी लेकिन आइए आपको सेल शुरू होने से पहले फोन के बेस्ट फीचर्स और कीमत के बारे में जानकारी देते हैं।
OnePlus Nord Price in India
फोन के दो कलर वेरिएंट हैं, ब्लू मॉर्बल और ग्रे ऑनिक्स। वनप्लस नॉर्ड के 6 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है।फोन के 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये और 12 जीबी रैम/256 जीबी वाले टॉप वेरिएंट का दाम 29,999 रुपये है।
उपलब्धता यानी वनप्लस नॉर्ड की अगली सेल तारीख की बात करें तो फोन की अगली बिक्री आज यानी 14 सितंबर दोपहर 2 बजे ई-कॉमर्स साइट Amazon इंडिया पर शुरू होगी।
फोन में 6.44 इंच फुल-एचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) फ्लूइड एमोलेड स्क्रीन है। रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ और आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। फोन रीडिंग मोड, नाइट मोड और वीडियो एनहांसर जैसे फीचर्स सपोर्ट करता है। अन्य OnePlus Nord Specifications जानने के इच्छुक ग्राहक यहां क्लिक कर फोन के सभी फीचर्स पढ़ सकते हैं।
इस फोन को देता है टक्कर
वनप्लस नॉर्ड मार्केट में Samsung Galaxy M51 को कड़ी टक्कर देता है। लेकिन गौर करने वाली बात यह है की इस सैमसंग मोबाइल में भी शानदार फीचर्स ग्राहकों को मिलते हैं जैसे की इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इस हैंडसेट में दी गई 7000 mAh की बैटरी है।
इतना ही नहीं, लेटेस्ट सैमसंग स्मार्टफोन 64 मेगापिक्सल क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ उतारा गया है। यदि आप Samsung M51 Specifications जानने के इच्छुक हैं तो यहां क्लिक कर फोन के सभी फीचर्स पढ़ सकते हैं।

