OnePlus Nord N300 5G स्मार्टफोन को सोमवार को लॉन्च कर दिया है। OnePlus का यह नया बजट स्मार्टफोन OnePlus Nord सीरीज का नया हैंडसेट है। वनप्लस का यह फोन 6.56 इंच एचडी+ डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। वनप्लस नॉर्ड एन300 5जी में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810 प्रोसेसर, 5000mAh बैटरी जैसे फीचर्स हैं।

नॉर्ड एन300 5जी कंपनी के पिछले नॉर्ड एन200 5जी का अपग्रेड वेरियंट है। आपको बताते हैं नए वनप्लस नॉर्ड एन300 5जी की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…

OnePlus Nord N300 5G price

वनप्लस नॉर्ड एन300 5जी में 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज दी गई है। फोन मिडनाइट जेड कलर में आता है। वनप्लस स्मार्टफोन की कीमत 228 डॉलर (करीब 19,000 रुपये) है। फोन की बिक्री अमेरिका में 3 नवंबर से शुरू होगी। हैंडसेट T-Mobile और Metro पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।

वनप्लस ने फिलहाल दूसरे बाजारों में हैंडसेट की कीमत और उपलब्धता को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है।

OnePlus Nord N300 5G specifications

वनप्लस नॉर्ड 300 5जी में 6.56 इंच एचडी+ डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। फोन में आगे की तरफ वॉटर-ड्रॉप स्टाइल नॉच दी गई है। वनप्लस नॉर्ड एन300 5जी में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 81 प्रोसेसर दिया गया है। हैंडसेट में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मिलती है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

वनप्लस नॉर्ड एन300 5जी में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। हैंडसेट में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर व 2 मेगापिक्सल डेप्थ लेंस दिए गए हैं। रियर कैमरा नाइटस्केप और इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (EIS) टेक्नोलॉजी सपोर्ट करता है जिससे कम रोशनी में शानदार इमेज क्वॉलिटी मिलने का दावा है।

वनप्लस नॉर्ड एन300 में 5000mAh बैटरी दी गई है जो 33W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। वनप्लस एन300 में ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड OxygenOS 13 मिलता है। फोन में n2, n25,n41, n66n n71 और n77 5G बैंड का सपोर्ट मिलने की खबरें हैं। वनप्लस का यह फोन स्टैंडर्ड कनेक्टिविटी फीचर्स जैसे ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस, ए-जीपीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं।