OnePlus Nord N30 SE Launched: वनप्लस ने अपनी नॉर्ड सीरीज का नया किफायती स्मार्टफोन UAE में लॉन्च कर दिया है। वनप्लस नॉर्ड एन30 एसई को पुराने मॉडल की तुलना में अपग्रेडेड फीचर्स के साथ उपलब्ध कराया गया है। नए OnePlus Nord N30 SE स्मार्टफोन को मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6020 प्रोसेसर, 5000mAh बैटरी और 50MP डुअल रियर कैमरे के साथ लॉन्च किया गया है। नए फोन को सिंगल रैम व स्टोरेज वेरियंट में खरीदा जा सकता है। जानें Nord N30 SE की कीमत व फीचर्स के बारे में…
राम रहीम के पास है करोड़ों की दौलत, नेट वर्थ जान हैरान रह जाएंगे आप
OnePlus Nord N30 SE Price
वनप्लस नॉर्ड एन30 एसई के 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत यूएई में 599 AED (करीब 13,600 रुपये) में उपलब्ध कराया गया है। फोन को noon.com से खरीदा जा सकता है। गौर करने वाली बात है कि नए मॉडल को वनप्लस की ग्लोबल वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। यह फोन साटिन ब्लैक और स्यान स्पार्कल कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।
OnePlus Nord N30 SE Features
वनप्लस नॉर्ड एन30 एसई स्मार्टफोन में 6.72 इंच फुलएचडी+ (2,400 x 1,080 पिक्सल) LCD डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन की पिक्सल डेनसिटी 391पीपीआई और आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6020 प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए हैंडसेट में Mali-G57 MC2 मिलता है। यह फोन 4 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है। फोन में ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड OxygenOS 13.1 स्किन दी गई है।
OnePlus Nord N30 SE में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 33W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। सिक्यॉरिटी के लिए हैंडसेट में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। हैंडसेट एक पावर बटन की तरह काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए इस हैंडसेट में 5G, GPS, NFC, ब्लूथू 5.3 और यूएसबी टाइप-सी कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। डिवाइस का डाइमेंशन 165.6mm x 76mm x 7.9mm और वजन 193 ग्राम है।
फोटोग्राफी के लिए डिवाइस में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। OnePlus Nord N30 SE में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर सेंसर और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर मिलते हैं। स्मार्टफोन में डिस्प्ले पर बीच में होल-पंच कटआउट है जिसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।