OnePlus Nord N30 5G Launch Soon:OnePlus Nord CE 3 Lite 5G स्मार्टफोन को भारत में इसी महीने (अप्रैल 2023) में लॉन्च किया गया है। 5G नेटवर्क के साथ आने वाला वनप्लस का यह फोन एक अफॉर्डेबल डिवाइस है। खबर है कि अब नॉर्ड सीई 3 लाइट 5जी को रीब्रैंड करके ग्लोबल मार्केट में OnePlus Nord N30 5G नाम से लॉन्च किया जा सकता है। अब, वनप्लस के इस फोन को Google Play console और सपोर्टेड डिवाइस की लिस्टिंग पर देखा गया है।
MySmartPrice की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। लिस्टिंग से वनप्लस नॉर्ड के मॉडल नंबर का पता चला है। लिस्टिंग से पता चला है कि OnePlus के नए फोन का मॉडल नंबर CPH2513/CPH2515 होगा।
OnePlus Nord N30 5G Specifications
गूगल प्ले कंसोल लिस्टिंग के मुताबिक, OnePlus Nord N30 5G (CPH2513/CPH2515) में फुलएचडी+ रेजॉलूशन डिस्प्ले दी जाएगी। फोन में 8 जीबी रैम मिलेगी। हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर मिलेगा। डिवाइस को ऐंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लॉन्च किया जाएगा।
इसके अलावा हैंडसेट को गूगल प्लले की सपोर्टेड डिवाइस की लिस्ट पर भी रजिस्टर किया गया है। OnePlus Nord N30 5G की नई डिटेल से एक बार फिर यह पुष्टि हुई है कि अमेरिका में लॉन्च होने वाला वनप्लस नॉर्ड एन30 5जी स्मार्टफोन OnePlus Nord CE 3 Lite 5G का रीब्रैंडेड वर्जन होगा।
नॉर्ड एन30 5जी स्मार्टफोन, अप्रैल 2022 में लॉन्च हुए वनप्लस नॉर्ड एन20 का अपग्रेड वेरियंट होगा। वनप्लस नॉर्ड एन30 5जी एक रीब्रैंडेड फोन होगा, इसलिए उम्मीद है कि फोन में नॉर्ड सीई 3 लाइट 5जी वाले ह स्पेसिफिकेशन्स दिए जाएंगे।
आने वाले वनप्लस नॉर्ड एन30 5जी में 6.7 इंच IPS LCD डिस्प्ले दी जाएगी। स्क्रीन 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ आएगी। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास मिलेगा। स्क्रीन 680 निट्स की पीक ब्राइटनेस ऑफर करेगी। स्मार्टफोन में 8 जीबी रैम के साथ 128 व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलेगा।
हैंडसेट में ट्रिपल-रियर कैमरा सेटअप होगा। फोन 108 मेगापिक्सल प्राइमरी और 2 मेगापिक्स डेप्थ सेंसर के साथ आएगा। डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन में अपर्चर एफ/2.0 के साथ 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। कनेक्टिविटी के लिए डिवाइस में ड्यूल-सिम सपोर्ट, 5G, वाई-फाई 802.11 b/g/n/ac, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। डिवाइस को फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ लॉन्च किया जाएगा।