OnePlus Nord N1 5G Launch tipped : OnePlus इस साल Nord सीरीज के तहत एक नया और बेहतरीन स्मार्टफोन लॉन्च करने की योजना बना रही है। इस अपकमिंग 5जी फोन का नाम OnePlus Nord N1 5G हो सकता है। इसकी जानकारी टिप्सटर मैक्स जे ने दी है, जो इससे पहले भी वनप्लस के अपकमिंग स्मार्टफोन के लॉन्च से पहले उनके कई फीचर्स और स्पेसिफिकेसन का सही अंदाजा लगा चुके हैं। मैक्स जे ने बताया है कि चीनी कंपनी इस साल वनप्लस नॉर्ड एन1 5G लॉन्च करने की योजना बना रही है।
वनप्लस नॉर्ड एन1 5जी फोन OnePlus Nord N10 5G का अपग्रेड वेरियंट होगा। वनप्लस नॉर्ड एन10 5जी को बीते साल अक्तूबर में लॉन्च किया गया था। हालांकि OnePlus Nord N1 5G के स्पेसिफिकेशन की अभी जानकारी नहीं मिली है। वनप्लस का यह अपकमिंग स्मार्टफोन वनप्लस 9 सीरीज के लॉन्च होने के बाद पेश किया जाएगा।
OnePlus Nord N1 5G लॉन्च टाइमलाइन
OnePlus Nord N10 5G को बीते साल अक्टूबर में लॉन्च किया गया था और अब कंपनी इसका अपग्रेड मॉडल पेश करने जा रही है, जिसका नाम वनप्लस Nord N1 5G हो सकता है। इस फोन को इस साल की दूसरी छमाही में लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी साल की पहली छमाही में वनप्लस 9 सीरीजी पर ध्यान देगी। इससे पहले एक लीक्स में बताया गया था कि इस साल लॉन्च होने वाले OnePlus Nord के फोन का नाम OnePlus Nord SE हो सकता है।
OnePlus 9 series
वनप्लस नॉर्ड एन 1ई से पहले कंपनी वनप्लस 9 सीरीज को लॉन्च करेगी, तो सबसे पहले इस फोन के बारे में ही बात करते हैं। वनप्लस 9 सीरीज को कंपनी मार्च या अप्रैल की शुरुआत में लॉन्च कर सकती है। इस फोन में कई बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलेंगे। प्रो वेरियंट में दमदार कैमरा और कई शानदार फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। एक लीक्स के मुताबिक, वनप्लस 9 सीरीज के तहत लॉन्च होने वाले वनप्लस 9 और वनप्लस 9 प्रो में क्वालकॉम के फ्लैगशिप प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 888 का इस्तेमाल किया जा सकता है। साथ ही इनमें 65 वाट का फास्ट चार्जिंग मिलेगा।

