Oneplus nord ce 5G price : वनप्लस ने भारत में इस साल वनप्लस नोर्ड सीई 5जी को लॉन्च किया था। अमेजन पर 8 जीबी रैम वेरियंट की कीमत 24999 रुपये है। वैसे तो इस स्मार्टफोन में 64 मेगापिक्सल का कैमरा और 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। साथ ही यह फोन 90hz की रिफ्रेश रेट के साथ आता है, जो फोन में बेहतर स्क्रॉलिंग और गेमिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाता है।
ईकॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर Renewed यानी रिफर्बिश्ड कंडिशन (एक प्रकार का सेकेंड हैंड स्मार्टफोन कैटेगरी) का Oneplus nord ce 5g 8GB स्मार्टफोन बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसकी कीमत 24,350 रुपये है, जबकि ब्रांड न्यू स्मार्टफोन की कीमत 24999 रुपये है और अमेजन पर इस पर 1000 रुपये इंस्टैंट डिस्काउंट मिल रहा है, जो एचडीएफसी यूजर्स के लिए है। इसके बाद ब्रांड न्यू की कीमत 23999 रुपये तक हो सकती है।
OnePlus Nord CE 5G specification
वनप्लस के इस फोन में 6.43 इंच का फुलएचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 90hz है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1,080×2,400 पिक्सल है। इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750 जी चिपसेट दिया है, जो एड्रेनो 619 जीपीयू के साथ आता है। इसमें 8 जीबी रैम मिलती है। यह फोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड ऑक्सीजन ओएस पर काम करता है। यह एक डुअल सिम फोन है।
OnePlus Nord CE 5G feature
इस फोन में 4500 एमएएच की बैटरी है, जो Warp Charge 30T Plus technology के साथ आती है। यह फोन की बैटरी को 0-70 प्रतिशत तक सिर्फ आधे घंटे में चार्ज कर हो जाएगी, जिसका दावा कंपनी ने किया है। इसमें इन डिस्प्ले फिंगप्रिंट स्कैनर और और नॉइस कैंसिलेशन का फीचर दिया गया है।
OnePlus Nord CE 5G camera
OnePlus Nord CE 5G में बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है, जबकि सेकेंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का है, जो एक अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है। तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर है। सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। यह फोन 4K रेजोल्यूशन की 30fps के साथ वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है।