Oneplus nord ce 5g price : भारतीय मोबाइल बाजार में सैमसंग, रेडमी, रियलमी की तरह ही अब वनप्लस भी एक जाना माना ब्रांड है और इसके फोन को काफी पसंद किया जाता है। लेकिन ज्यादा कीमत होने की वजह से बहुत से लोग इसके फोन खरीदने का इच्छा का दम घोट देते हैं। लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप वनप्लस के फोन को सिर्फ 1358 रुपये के मासिक खर्च में खरीद सकते हैं।

Oneplus nord ce 5g को भारत में 10 जून को लॉन्च किया गया था। आज बताने जा रहे हैं कि कैसे वनप्लस के इस 5जी फोन को सिर्फ 1,358 रुपये की मासिक किस्त में खरीद जा सकता है। इससे आपकी जेब पर बोझ भी नहीं पड़ेगा और आप 12 जीबी रैम 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला 5G फोन खरीद पाएंगे। सबसे पहले इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन, बैटरी और कैमरा सेटअप के बारे में जान लेते हैं। वहीं, अगर आप सिर्फ 2000 रुपये से कम की EMI में OnePlus 8T खरीदना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।

OnePlus Nord CE 5G Specifications

OnePlus Nord CE 5G में 6.43 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जो फ्लूइड एमोलेड डिस्प्ले है। इसका रेजोल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सल है। यह डिस्प्ले 90hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। यह एंड्रॉयड ओएस पर काम करता है और इसमें डुअल सिम का सपोर्ट है।

OnePlus Nord CE 5G में स्नैपड्रैगन 750 5जी मोबाइल प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया गया है, जो एक ऑक्टाकोर प्रोसेसर है। इसमें क्रियो 570सीपीयू दिया है और यह एड्रेनो 619 जीपीयू के साथ आता है। इसमें एलेक्सा को हैंड फ्री के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं और वॉयस कमांड से म्यूजिक चला सकते हैं, कॉल कर सकत हैं और नेविगेशन व एप्स का प्रयोग कर सकते हैं।

OnePlus Nord CE 5G Camera setup

OnePlus के इस फोन में बैक पैनल पर 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया है। इसमें सेकेंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा 2 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा दिया है, जो 4K वीडियो को रिकॉर्ड कर सकता है। इसमें सामने की तरफ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है।

Is OnePlus Nord available on EMI

oneplus nord ce 5g को अमेजॉन इंडिया से आसान किस्तों में खरीदा जा सकता है। वैसे तो एचडीएफसी बैंक 4,667 रुपये की नॉ कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन दे रहा है। इसमें आपको 6 महीने तक किस्त चुकानी होंगी, जबकि 1,358 रुपये की किस्त 24 महीने तक चुकानी होगी। ऐसे में यह फोन यूजर्स को 32,582 रुपये का पड़ेगा, जबकि वास्तविक कीमत अमेजन पर 27,999 रुपये है।

 

 

 

 

 

 

 

Is OnePlus Nord available on EMI

oneplus nord ce 5g को अमेजॉन इंडिया से आसान किस्तों में खरीदा जा सकता है। वैसे तो एचडीएफसी बैंक 4,667 रुपये की नॉ कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन दे रहा है। इसमें आपको 6 महीने तक किस्त चुकानी होंगी, जबकि 1,358 रुपये की किस्त 24 महीने तक चुकानी होगी। ऐसे में यह फोन यूजर्स को 32,582 रुपये का पड़ेगा, जबकि वास्तविक कीमत अमेजन पर 27,999 रुपये है। वहीं अगर आप सैमसंग के 7000mAh बैटरी वाले फोन की EMI जानना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।