Oneplus Nord CE 5G Price: वनप्लस स्मार्टफोन अपने हार्डवेयर और दमदार स्पेसिफिकेशन की वजह से काफी लोकप्रिय हैं। लेकिन इन फोन की ज्यादा कीमत होने की वजह से बहुत से लोग इन्हें खरीदने का मन मार लेते हैं। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे ऑफर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप वनप्लस का लेटेस्ट फोन बड़ी ही आसानी से खरीद सकेंगे। इसके आपकी जेब पर भी कोई बहुत अधिक दबाव नहीं पड़ेगा।

भारत में हाल ही में एक नया स्मार्टफोन OnePlus Nord CE 5G लॉन्च किया है, जो कई अच्छे फीचर्स के साथ आता है। इस फोन में 5जी सपोर्ट, 8 जीबी रैम और सामने की तरफ पंच होल कटआउट दिया गया है। अमेजॉन इंडिया पर यह बिक्री के लिए उपलब्ध है और वहां से ही इसे सिर्फ 1212 रुपये की आसान किस्तों में खरीदा जा सकता है।

ईकॉमर्स साइट अमेजन पर यह फोन 24999 रुपये में लिस्टेड है और इस प्लेटफॉर्म पर ईजी EMI का ऑप्शन है। एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड होल्डर्स को सिर्फ 1212 रुपये की किस्त पर इसे खरीने का मौका मिल रहा है। साथ ही इस पर 4092 रुपये का ब्याज देना पड़ेगा। ऐसे में यूजर्स को कुल 29,091 रुपये चुकाने होंगे।

वनप्लस नोर्ड सीई 5जी के स्पेसिफिकेशन

वनप्लस नोर्ड सीई 5जी में 6.43 इंच का एमोलेड पंच होल डिस्प्ले दिया गया है, जो सेल्फी कैमरे के काम आता है। इस फोन में 90hz का रिफ्रेश रेट डिस्प्ले दिया गया है।

यह फोन स्नैपड्रैगन 750 5जी चिपसेट पर काम करता है। इसमें एड्रेनो 619 जीपीयू दिया गया है। साथ ही यह फोन 6 जीबी, 8जीबी और 12 जीबी रैम के विकल्प में आता है। साथ ही इसमें 128 जीबी स्टोरेज और 256 जीबी स्टोरेज के विकल्प मिलते हैं। यह फोन एंड्रॉयड ओक्सीजन ओएस पर काम करते हैं। इस फोन में 4500 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 30 वाट के आउटपुट के साथ काम करता है।

वनप्लस नोर्ड सीई5जी के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है। इसमें प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है, जो सोनी आईएमएक्स 471 सेंसर्स के साथ आता है। इसमें 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया है, जबकि 2 मेगापिक्सल का मोनो सेकेंडरी कैमरा सेंसर्स है। वहीं, 2 हजार रुपये की EMI में मिल रहा है OnePlus 9R है।