OnePlus ने भारत में इस साल OnePlus Nord CE को लॉन्च किया था, जो एक 5G स्मार्टफोन है। यह वनप्लस का एक किफायती स्मार्टफोन है। इस फोन में 8 जीबी रैम, 64 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 4500mAh की बैटरी दी गई है। वैसे तो इस स्मार्टफोन की कीमत 24,999 रुपये है, लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे इसे सिर्फ 1212 रुपये की मासिक किस्त (EMI) में खरीदा जा सकता है।
वनप्लस का यह स्मार्टफोन अमेजन पर लिस्टेड है, जहां इस पर भारतीय स्टेट बैंक समेत कई बैंक किस्तों का ऑप्शन दे रहे हैं। हमने इसमें से एसबीआई की किस्तों का ऑप्शन लिया है। एसबीआई क्रेडिट कार्ड यूजर्स वनप्लस के इस फोन को 1,212 रुपये किस्त में ले सकते हैं, जो 24 महीने तक चलेंगी। इस पर यूजर्स को 4,092 रुपये का ब्याज देना होगा। ऐसे में यूजर्स को इस फोन पर कुल 29,091 रुपये चुकाने होंगे।
OnePlus Nord CE specifications
OnePlus Nord CE में 6.43 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 90hz है। इस स्क्रीन का रेजोल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सल है। इस स्मार्टफोन में यूजर्स को 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। डुअल सिम वाले इस फोन में एक 4जी सिम और 5जी सिम लगा सकते हैं।
वनप्लस का यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750 5जी चिपसेट के साथ आता है, जो एक ऑक्टा कोर प्रोसेसर है और यह Adreno 619 GPU के साथ आता है। इस फोन में 4500 mAh की बैटरी दी गई थी।
इसे भी पढ़ेंः वनप्लस 9R मिल रहा है 2000 रुपये से कम की किस्त में
OnePlus Nord CE Camera
OnePlus Nord CE के बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया ह, जिसमें प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है। इसमें 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा दिया गया है। साथ ही इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।