OnePlus Nord CE 3 Lite 5G launched in india: वनप्लस ने आखिरकार अपनी नॉर्ड सीरीज का लेटेस्ट स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी के नए OnePlus Nord CE 3 Lite 5G स्मार्टफोन को देश में 19,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध कराया गया है। उम्मीद के मुताबिक, Larger Than Life इवेंट में OnePlus ने नए वनप्लस नॉर्ड सीई 3 लाइट 5जी के साथ OnePlus Nord Buds 2 भी लॉन्च कर दिए। नया नॉर्ड सीई 3 लाइट 5जी स्मार्टफोन 6.72 इंच फुलएचडी+ एलसीडी डिस्प्ले और 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोन में 16 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है।
OnePlus Nord CE 3 Lite 5G Price in India
वनप्लस नॉर्ड सीई 3 लाइट 5जी स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 19,999 रुपये है। जबकि 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट 21,999 रुपये में आता है। फोन को पेस्टल लाइम और क्रोमैटिक ग्रे कलर में उपलब्ध कराया गया है। यह फोन 11 अप्रैल से ऐमजॉन इंडिया, वनप्लस इंडिया की वेबसाइट, वनप्लस एक्सपीरियंस स्टोर और ऑथराइज्ड स्टोरज पर उपलब्ध होंगे।
लॉन्च ऑफर की बात करें तो ICICI बैंक कार्ड यूजर्स क्रेडिट कार्ड, क्रेडिट और डेबिट कार्ड EMI के जरिए फोन लेने पर 1,000 रुपये का डिस्काउंट पा सकते हैं। यह ऑफर 11 अप्रैल (दोपहर 12 बजे से) से 17 अप्रैल तक के लिए है। इसके साथ ही वनप्लस सिर्फ 99 रुपये में 11 से 30 अप्रैल के बीच 1 साल का वारंटी प्लान भी ऑफर कर रही है जिसके तहत यूजर्स को एक्सटेंडेड वारंटी मिलेगी।
OnePlus Nord CE 3 Lite 5G Specifications
हैंडसेट में 6.72 इंच (2400 x 1080 पिक्सल) फुलएचडी+ LCD स्क्रीन दी गई है जो 120 हर्ट्ज़ तक एडेप्टिव रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। स्क्रीन का टच सैंपलिंग रेट 240 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन 680 nits तक पीक ब्राइटनेस के साथ आती है। फोन में Asahi Dragontail Star Glass प्रोटेक्शन मिलता है।
वनप्लस नॉर्ड सीई 3 लाइट 5जी में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 619L GPU दिया गया है। हैंडसेट में 8 जीबी रैम का विकल्प मिलता है। फोन में 8 जीबी वर्चुअल रैम फीचर भी है यानी ग्राहक कुल 16 जीबी तक रैम सपोर्ट पा सकते हैं। वनप्लस का यह लेटेस्ट फोन ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड OxyegenOS 13.1 के साथ आता है। कंपनी ने स्मार्टफोन में 2 साल के लिए सॉफ्टवेयर और 3 साल के लिए सिक्यॉरिटी अपडेट का वादा किया है। फोन में 128 व 256 जीबी स्टोरेज का विकल्प मिलता है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
वनप्लस का यह पहला फोन है जिसे अपर्चर एफ/1.75 और EIS 108 मेगापिक्सल रियर कैमरे के साथ लॉन्च किया गया है। इसके अलावा हैंडसेट में 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर भी मौजूद हैं। फोन में स्टीरियो स्पीकर्स के साथ 3.5 एमएम ऑडियो जैक मिलता है। वनप्लस के नए नॉर्ड सीई 3 लाइट 5जी को पावर देने के लिए 67W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है। वनप्लस का यह फोन फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आता है। इसमें 3.5 एमएम ऑडियो जैक, स्टीरियो स्पीकर्स जैसे फीचर्स हैं।
हैंडसेट का डाइमेंशन 165.5×76×8.3 मिलीमीटर और वज़न 195 ग्राम है। जैसा कि नाम से ज़ाहिर है हैंडसेट में 5जी कनेक्टिविटी दी गई है। इसके अलावा स्मार्टफोन में ड्यूल 4G VoLTE, वाई-फाई 6 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5.1 एलई, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।