OnePlus Nord CE 3 Lite 5G First Sale: वनप्लस नॉर्ड सीई 3 लाइट 5जी स्मार्टफोन को हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया है। डिवाइस को अब पहली बार बिक्री के लिए मंगलवार (11 अप्रैल 2023) को उपलब्ध कराया जाएगा। वनप्लस के लेटेस्ट स्मार्टफोन Nord CE 3 Lite 5G को देश में 19,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। फोन में बेहतर फास्ट चार्जिंग, बड़ी बैटरी और 6.72 इंच IPS LCD डिस्प्ले जैसे फीचर्स दिए गए हैं। जानें लेटेस्ट वनप्लस फोन की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में सबकुछ…
OnePlus Nord CE 3 Lite 5G Price in India
वनप्लस नॉर्ड सीई 3 लाइट 5जी के 8 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट की कीमत 19,999 रुपये जबकि 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 21,999 रुपये है। डिवाइस को क्रोमैटिक ग्रे और पेस्टल लाइम कलर में लॉन्च किया गया है। डिवाइस को दोपहर 12 बजे से ऐमजॉन, वनप्लस की वेबसाइट, वनप्लस एक्सपीरियंस स्टोर, ऑथराइज्ड स्टोर्स के अलावा चुनिंदा पार्टनर स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड और क्रेडिट/डेबिट कार्ड EMI ऑप्शन के जरिए फोन लेने पर 1000 रुपये इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। वनप्लस नॉर्ड सीई 3 लाइट 5जी खरीदने पर कंपनी वनप्लस की साइट, ऐमजॉन और ऑथराइज्ड स्टोर पर वनप्लस नॉर्ड बड्स सीई ट्रू वायरलेस ईयरबड्स फ्री दे रही है। इसके साथ ही फोन के साथ वनप्लस नॉर्ड वॉच खरीदने पर भी 1000 रुपये का डिस्काउंट मिल जाएगा। यह ऑफर वनप्लस की साइट और वनप्लस स्टोर ऐप पर मिलेगा।
OnePlus Nord CE 3 Lite 5G Specifications
वनप्लस नॉर्ड सीई 3 लाइट 5जी स्मार्टफोन में 6.72 इंच IPS LCD डिस्प्ले दी गई है जो फुलएचडी+ रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर दिया गया है। हैंडसेट में 8 जीबी रैम के साथ 128 व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलता है। फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 67W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
कैमरे की बात करें तो फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। Nord CE 3 Lite 5G स्मार्टफोन में 108 मेगापिक्सल Samsung HM6 सेंसर मिलता है। इस हैंडसेट में 2 मेगापिक्सल डेप्थ और 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस दिए गए हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए वनप्लस नॉर्ड सीई 3 लाइट में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। यह फोन ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड OxygenOS 13.1 के साथ आता है। गौर करने वाली बात है कि 108MP रियर कैमरे के साथ आने वाला यह कंपनी का पहला फोन है। हैंडसेट में ब्लूटूथ, जीपीएस, वाई-फाई जैसे स्टैंडर्ड कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं।
OnePlus Nord Buds 2 Sale
नॉर्ड सीई 3 लाइट के अलावा देश में मंगलवार को दोपहर 12 बजे से वनप्लस नॉर्ड बड्स 2 की बिक्री भी शुरू होगी। लेटेस्ट TWS को ई-कॉमर्स वेबसाइट ऐमजॉन, फ्लिपकार्ट, वनप्लस की वेबसाइट के अलावा ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इनकी कीमत 2,999 रुपये रखी गई है। ICICI बैंक कार्ड और EMI ट्रांजैक्शन के जरिए खरीदारी करने पर ग्राहक 200 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकते हैं।
वनप्लस नॉर्ड बड्स 2 में 12.4mm टाइटेनियम ड्राइवर सेटअप, ब्लूटूथ 5.3, 7 घंटे तक की बैटरी लाइफ और एक्टिव नॉइज़ कैंसिलेशन (ANC) जैसे फीचर्स दिए गए हैं।