OnePlus Nord CE 3 5G Launch in india: वनप्लस भारत में 5 जुलाई को आयोजित होने वाले इवेंट में नए प्रोडक्ट्स लॉन्च करने के लिए तैयार है। कंपनी देश में OnePlus Nord 3 5G, Nord CE 3 5G, और OnePlus Nord Buds 2r से पर्दा उठाएगी। ऑफिशियल लॉन्च से पहले कंपनी ने अपने आने वाले प्रॉडक्ट्स की डिटेल कन्फर्म कर दी हैं। हाल ही में कंपनी ने आने वाले वनप्लस नॉर्ड 3 जी स्मार्टफोन में 50MP Sony IMX890 कैमरा होने का खुलासा किया था। अब, वनप्लस ने नॉर्ड सीई 3 5जी के कैमरा स्पेसिफिकेशन्स की भी जानकारी दे दी है।

OnePlus Nord CE 3 5G Primary Camera Details

स्मार्टफोन के नए टीजर से पता चला है कि आने वाले OnePlus Nord CE 3 5G में 50 मेगापिक्सल सोनी IMX890 कैमरा दिया जाएगा। टीजर से यह भी पुष्टि हुई है कि डिवाइस में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) सपोर्ट मिलेगा। इसके साथ ही यह भी पुष्टि हुई है कि OnePlus nord 3 5G स्मार्टफोन में भी 50MP Sony IMX890 मिलेगा। गौर करने वाली बात है कि कंपनी ने अपने फ्लैगशिप OnePlus 11 5G स्मार्टफोन में भी इसी सेंसर का इस्तेमाल किया है।

हाल ही में खुलासा हुआ था कि वनप्लस नॉर्ड सीई 3 5जी स्मार्टफोन में 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ AMOLED डिस्प्ले मिलेगी। इस फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 782G प्रोसेसर होने की जानकारी भी कंपनी दे चुकी है। इसके अलावा हैंडसेट में IR ब्लास्टर भी दिया जाएगा। डिवाइस को एक्वा सर्ज (ब्लू) कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराए जाने की भी पुष्टि कंपनी कर चुकी है।

इससे पहले लीक में पता चला था कि हैंडसेट को भारत में 8 व 12 जीबी रैम के साथ 128 व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज में उपलब्ध कराया जाएगा। फोन को ऐंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद है। स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर हो सकते हैं। स्मार्टफोन में फ्रंट पैनल पर 8 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर मिलने की उम्मीद है। डिवाइस को 5000mAh की बैटरी के साथ लाया जा सकता है जो 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा।

एक दूसरी लीक में आने वाले वनप्लस फोन की कीमत का खुलासा भी हुआ है। लीक में पता चला है कि वनप्लस नॉर्ड सीई 3 5जी को देश में 25 से 28,000 रुपये के बीच लॉन्च किया जा सकता है। जबिक नॉर्ड 3 5जी स्मार्टफोन को 32 से 37,000 रुपये के बीच उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद है।