OnePlus Nord CE 2 5G VS Realme 9 Pro : फरवरी के महीने में OnePlus Nord CE 2 5G और Realme 9 Pro स्मार्टफोन लॉन्च हुए थे। ये दोनों ही स्मार्टफोन ऑनलाइन और ऑफलाइन सेल के लिए मौजूद है। अगर आप स्मार्टफोन खरीदने से पहले इन दोनों स्मार्टफोन में अपनी जरूरत के मुताबिक चुनाव नहीं कर पा रहे हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि यहां हम वनप्लस और रियलमी के इन दोनों ही स्मार्टफोन के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और कीमत के आधार पर बेस्ट स्मार्टफोन की जानकारी बताने वाले हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में….

OnePlus Nord CE 2 5G VS Realme 9 Pro की कीमत – वनप्लस ने Nord CE 2 5G स्मार्टफोन को दो वेरिएंट में लॉन्च किया था। इसके 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले वर्जन की कीमत 23,999 रुपये रखी गई है। वहीं OnePlus Nord CE 2 5G स्मार्टफोन के 8GB+128GB स्टोरेज वाले वर्जन की कीमत 24,999 रुपये रखी गई है। वहीं Realme 9 Pro+ 5G की कीमत 26,999 रुपये और Realme 9 Pro की शुरूआती कीमत 17,999 रुपये है। जहां रियलमी Pro में 6GB रैम और 128GB स्टोरेज मिलेगा। वहीं रियलमी Pro+ में 8GB रैम और 256GB स्टोरेज मिलेगी।

OnePlus Nord CE 2 5G स्मार्टफोन के फीचर्स – फोटोग्राफी के शौकीन लोगों को Nord CE 2 5G स्मार्टफोन खरीद कर निराशा नहीं होगी। क्योंकि वनप्लस ने इस स्मार्टफोन में रियर में 64MP का प्राइमरी कैमरा दिया है। इसके अलावा रियर में 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 2MP का मैक्रो लेंस दिया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस स्मार्टफोन में फ्रंट में 16MP का कैमरा दिया गया है।

अगर Nord CE 2 5G स्मार्टफोन की पावर की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 4500mAh का बैटरी पैक दिया है जो 65W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इसके साथ ही कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में 5G, 4G LTE, dual SIM, वाईफाई, ब्लूटूथ 5.2, 3.5mm का ऑडियो जैक, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी Type-C पोर्ट दिया गया है।

यह भी पढ़ें: Oppo A76 Launched : 5,000mAh बैटरी के अलावा और क्‍या-क्‍या हैं फीचर्स, जानें इस स्मार्टफोन के बारे में सबकुछ

Realme 9 Pro 5G और Pro+ 5G के फीचर्स – Realme 9 Pro 5G में 120Hz का डिस्प्ले है और यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 SoC द्वारा संचालित है। दूसरी ओर, Realme 9 Pro+ 5G में 90Hz सुपर AMOLED डिस्प्ले और MediaTek डाइमेंशन 920 SoC द्वारा संचालित है। Realme 9 Pro 5G का मुकाबला Infinix Zero 5G, Vivo T1 5G और Moto G71 5G से होगा, जबकि Realme 9 Pro+ 5G Mi 11i, Xiaomi 11i HyperCharge 5G और Moto जैसे फोन्‍स हैं।