वनप्लस ने अपने Nord CE 2 5G स्मार्टफोन की सेल इंडिया में आज शुरू कर दी है। OnePlus Nord CE 2 5G को बीते सप्ताह की इंडिया में लॉन्च किया गया था। अगर आप इस स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं तो आमेजन और OnePlus.in पर जाकर ऑनलाइन तरीके से इसे खरीद सकते हैं। OnePlus Nord CE 2 5G स्मार्टफोन की खासियत की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 64MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है और ये स्मार्टफोन 65W के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। वहीं वनप्लस की ओर से इस स्मार्टफोन पर जबरदस्त डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। आइए जानते हैं OnePlus Nord CE 2 5G स्मार्टफोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में…
OnePlus Nord CE 2 5G स्मार्टफोन की कीमत – वनप्लस ने Nord CE 2 5G स्मार्टफोन को दो वेरिएंट में लॉन्च किया था। इसके 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले वर्जन की कीमत 23,999 रुपये रखी गई है। वहीं OnePlus Nord CE 2 5G स्मार्टफोन के 8GB+128GB स्टोरेज वाले वर्जन की कीमत 24,999 रुपये रखी गई है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को ग्रे मिरर और बहामा ब्लू कलर में पेश किया था।
OnePlus Nord CE 2 5G स्मार्टफोन पर डिस्काउंट – अमेजन या OnePlus.in से ऑनलाइन तरीके से OnePlus Nord CE 2 5G स्मार्टफोन खरीदने पर अगर भुगतान आईसीआईसीआई बैंक के कार्ड से किया जाएगा तो आपको 1500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा Nord CE 2 5G को नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीदने के ऑप्शन दिया जा रहा है।
OnePlus Nord CE 2 5G स्मार्टफोन के फीचर्स – फोटोग्राफी के शौकीन लोगों को Nord CE 2 5G स्मार्टफोन खरीद कर निराशा नहीं होगी। क्योंकि वनप्लस ने इस स्मार्टफोन में रियर में 64MP का प्राइमरी कैमरा दिया है। इसके अलावा रियर में 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 2MP का मैक्रो लेंस दिया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस स्मार्टफोन में फ्रंट में 16MP का कैमरा दिया गया है। अगर Nord CE 2 5G स्मार्टफोन की पावर की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 4500mAh का बैटरी पैक दिया है जो 65W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इसके साथ ही कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में 5G, 4G LTE, dual SIM, वाईफाई, ब्लूटूथ 5.2, 3.5mm का ऑडियो जैक, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी Type-C पोर्ट दिया गया है।
OnePlus Nord CE 2 5G स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन – वनप्लस के इस स्मार्टफोन में 6.43 इंच की एफएचडी+ एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। जिसका 2400×1800 पिक्सल रेजॉलूशन, 90HZ रिफ्रेश रेट और आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। वहीं Nord CE 2 5G स्मार्टफोन मीडियाटेक डायमेनसिटी 900 5G प्रोसेसर से लैस है और ये Android 11 पर बेस्ड Oxygen 11 कस्टम स्किन पर रन करता है।