अगर आप नया स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं और बड़ा ब्रैंड चाहते हैं तो OnePlus Nord CE 2 5G आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकता है। OnePlus का यह स्मार्टफोन 5G कनेक्टिविटी के साथ आता है। वनप्लस के इस फोन को ऐमजॉन इंडिया से लिमिटेड पीरियड डील में 12 हजार रुपये तक डिस्काउंट के साथ लिया जा सकता है। फोन में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे जैसी खूबियां दी गई हैं।
OnePlus Nord CE 2 5G Price, Offers
वनप्लस नॉर्ड सीई 2 5G स्मार्टफोन अभी ऐमजॉन पर 24,999 रुपये में लिस्टेड है। यह दाम 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट का है। लेकिन अगर आपके पास पुराना डिवाइस है और आप एक्सचेंज ऑफर में इसे खरीदना चाहते हैं तो आपको 10,650 रुपये तक की छूट मिल जाएगी। इसके अलावा ICICI बैंक क्रेडिट, डेबिट और क्रेडिट कार्ड ईएमआई ट्रांजैक्शन के जरिए फोन खरीदने पर 1,500 रुपये तक छूट मिल जाएगी। फोन को 4,167 रुपये तक की नो-कॉस्ट ईएमआई पर लेने का मौका है।
OnePlus Nord CE 2 5G Specifications
वनप्लस नॉर्ड सीई 2 5जी में 6.43 इंच फुलएचडी+ एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है। स्क्रीन HDR10+ सपॉर्ट करती है। फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 900 प्रोसेसर दिया गया है। यह प्रोसेसर 5जी सपॉर्ट के साथ आता है।
वनप्लस नॉर्ड सीई 2 5जी में 6 जीबी रैम व 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है। फोन को पावर देने के लिए 4500mAh की बैटरी दी गई है जो 65W SUPERVOOC चार्जिंग सपॉर्ट करती है।
वनप्लस के इस स्मार्टफोन में AI ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। फोन में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर सेंसर है। हैंडसेट में सेल्फी और विडियो के लिए 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है। नॉर्ड सीई 2 5जी में ड्यूल सिम कार्ड और माइक्रोएसडी कार्ड सपॉर्ट दिया गया है। फोन की स्टोरेज को 1 टीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाना संभव है। फोन में 3.5 एमएम हेडफोन जैक है। स्मार्टफोन का वज़न 173 ग्राम है। फोन ऐंड्रॉयड 11 बेस्ड ऑक्सीजन ओएस 11 के साथ आता है। डिवाइस में 2 साल क ऐंड्रॉयड और 3 साल तक सिक्यॉरिटी पैच मिलने का दावा किया गया है।
