OnePlus Nord 5, Nord CE 5 Launched: वनप्लस ने उम्मीद के मुताबिक, भारत में आज अपनी लेटेस्ट वनप्लस नॉर्ड 5 और नॉर्ड सीई 5 स्मार्टफोन्स लॉन्च कर दिए हैं। OnePlus Nord 5 और OnePlus Nord CE 5 कंपनी के लेटेस्ट स्मार्टफोन्स हैं। वनप्लस नॉर्ड 5 स्मार्टफोन को कंपनी ने 6800mAh बड़ी बैटरी और मीडियाटेक प्रोसेसर जबकि वनप्लस नॉर्ड सीई 5 को 7100mAh बड़ी बैटरी और स्नैपड्रैगन प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया है। जानें वनप्लस के इन लेटेस्ट स्मार्टफोन की कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…
OnePlus Nord 5 Price in India
भारत में वनप्लस नॉर्ड 5 के 8GB रैम और 128GB बिल्ट-इन स्टोरेज वाले बेस मॉडल के लिए 31,999 रुपये है। वहीं हैंडसेट के 12GB+256GB और 12GB+512GB स्टोरेज वेरिएंट को क्रमशः 34,999 और 37,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है।
OnePlus Nord CE 5 Price in India
वनप्लस नॉर्ड सीई 5 की कीमत 24,999 रुपये से शुरू होती है। 8GB+128GB मॉडल के लिए 24,999 रुपये, जबकि हैंडसेट 8GB+256GB स्टोरेज को 26,999 में उपलब्ध कराया गया है। ग्राहक 12GB+256GB वैरिएंट को 28,999 में खरीद सकते हैं।
OnePlus Nord 5 स्मार्टफोन ड्राई आइस, मार्बल सैंड्स और फैंटम ग्रे कलर में मिलेगा और इसकी बिक्री 9 जुलाई से दोपहर 12 बजे शुरू होगी। वहीं नॉर्ड सीई 5 स्मार्टफोन की बिक्री 12 जुलाई रात 12 बजे (Amazon Prime Day में) शुरू होगी। फोन को ब्लैक इनफिनिटी, मार्बल मिस्ट और नेक्सस ब्लू कलर ऑप्शन में बेचा जाएगा।
बैकं कार्ड के साथ इन फोन्स को 2000 रुपये इंस्टेंट डिस्काउंट पर बेचा जाएगा। फोन की बिक्री ऐमजॉन, कंपनी की वेबसाइट और रिटेल आउटलेट और अन्य स्टोर्स पर शुरू होगी।
OnePlus Nord 5 Specifications
वनप्लस नॉर्ड 5 स्मार्टफोन डुअल-सिम सपोर्ट करता है और ऐंड्रॉयड 15 बेस्ड कंपनी के OxygenOS 15 के साथ आता है। स्मार्टफोन में 6.83 इंच AMOLED स्क्रीन दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज़ है और यह 1800 निट्स तक पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। फोन में स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 चिपसेट दिया गया है। स्मार्टफोन में 12GB तक रैम दी गई है। फोन में 512GB तक इनबिल्ट स्टोरेज मौजूद है।
OnePlus Nord 5 स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर सेंसर है जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) और अपर्चर एफ/1.8 के साथ आता है। फोन में अपर्चर एफ/2.2 के साथ 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया गया है जो 120 डिग्री फील्ड सपोर्ट करता है। स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा है जो अपर्चर एफ/2.0 के साथ आता है।
OnePlus Nord 5 में 6800mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 80W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन में डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंस के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। OnePlus Nord 5 का डाइमेंशन 163.4×77×8.1mm और वजन 211 ग्राम है।
कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.4, NFC, GPS और USB टाइ-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। हैंडसेट में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। फोन में इन्फ्रारेड ट्रांसमीटर है जिसे विभिन्न अप्लायंसेज कंट्रोल करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।
OnePlus Nord CE 5 Specifications
वनप्लस नॉर्ड सी 5 स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8350 Apex चिपसेट दिया गया है। स्मार्टफोन में 12GB तक रैम और 256GB तक इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। वनप्लस नॉर्ड सीई 5 स्मार्टफोन में 6.77 इंच AMOLED स्क्रीन है जो 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट व 1400 निट्स तक पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है।
फोटोग्राफी के लिए नॉर्ड सीई 5 स्मार्टफोन में 50MP प्राइमरी Sony LYT-600 सेंसर है जो OIS और अपर्चर एफ/1.8 के साथ आता है। हैंडसेट में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड कैमरा दिया गया है जो अपर्चर एफ/2.2 के साथ आता है। हैंडसेट में 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मौजूद है।
OnePlus Nord CE 5 में 7100mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 80W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। हैंडसेट का डाइमेंशन 163.5×76×8.2mm और वजन 199 ग्राम है।