OnePlus Nord 5 launch date: OnePlus 13s के लॉन्च के बाद चीनी स्मार्टफोन निर्माता इंटरनेशनल मार्केट में अपनी नई Nord 5 Series लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। वनप्लस नॉर्ड 5 को लेकर उम्मीद है कि मिडरेंज कैटेगरी में यह परफॉर्मेंस-फोकस्ड स्मार्टफोन होगा। OnePlus 13R में दिए गए Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर से अलग Nord 6 स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 चिपसेट मिलने की उम्मीद है। आने वाले वनप्लस फोन में 12GB तक रैम दी जाएगी। आपको बताते हैं अपकमिंग वनप्लस नॉर्ड 5 स्मार्टफोन की कीमत व फीचर्स से जुड़ी हर डिटेल…
OnePlus Nord 5 launch date
OnePlus Nord 5 और OnePlus Nord CE 5 स्मार्टफोन को भारत में 8 जुलाई, दोपहर 2 बजे लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने एक प्रेस रिलीज कर आने वाले फोन्स के लॉन्च की जानकारी दी है। इन हैंडसेट को ऑफिशियल ई-स्टोर और ऐमजॉन इंडिया पर खरीदने के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
अब इंग्लिश बोलना सीखना हुआ आसान, मोबाइल से ही फ्री में करें प्रैक्टिस
OnePlus Nord 5 specifications
वनप्लस नॉर्ड 5 स्मार्टफोन में 6.77 इंच फ्लैट OLED डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है। स्क्रीन 1.5K रेजॉलूशन और 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ आएगी। स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9400e प्रोसेसर हो सकता है। डिवाइस में 6700mAh बड़ी बैटरी मिलने की उम्मीद है जो 100W रैपिड चार्जिंग सपोर्ट करेगी। फोन को ऐंड्रॉयड 15 के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
कैमरे की बात करें तो नॉर्ड 5 में डुअल रियर कैमरा सेटअप हो सकता है। स्मार्टफोन में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 50MP प्राइमरी और 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस मिलने की उम्मीद है। हैंडसेट में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर मिल सकता है।
OnePlus Nord 5 India price
खबरों से पता चलता है कि वनप्लस नॉर्ड 5 स्मार्टफोन को 30,000 रुपये के आसपास दाम पर लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, यह कीमत अभी रिपोर्ट्स और लीक पर आधारित है।