OnePlus Nord 2T स्मार्टफोन को पिछले हफ्ते भारत में लॉन्च कर दिया गया। Nord Series का यह नया स्मार्टफोन किफायती दाम में दमदार स्पेसिफिकेशन्स के साथ आता है। नए वनप्लस नॉर्ड 2टी में मीडियाटेक डाइमेंसिटी चिपसेट दिया गया है। बाजार में पहले से वनप्लस नॉर्ड 2टी को टक्कर देने के लिए कई ऑप्शन मौजूद हैं। हैंडसेट को हाल ही में भारत में लॉन्च हुए Poco F4 5G से कड़ी टक्कर मिलेगी। आज हम OnePlus Nord 2T और Poco F4 5G के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत के आधार पर इनकी तुलना करेंगे। जानते हैं दोनों फोन्स में कौन है बेहतर?

OnePlus Nord 2T vs Poco F4 5G Display
वनप्लस नॉर्ड 2टी स्मार्टफोन में 6.4 इंच फुलएचडी+ एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन पर एक पंच-होल कटआउट मौजूद है जिसकी प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है। स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 85.7 प्रतिशत और पिक्सल डेनसिटी 409 पीपीआई है।

पोको एफ4 5जी में 6.67 इंच एमोलेड डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन डॉल्बी वज़न और HDR10+ सपोर्ट करती है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है। स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 86.6 प्रतिशत है। फुलएचडी+ रेजॉलूशन वाली स्क्रीन की पिक्सल डेनसिटी 395 पीपीआई है।

OnePlus Nord 2T vs Poco F4 5G Performance, UI
वनप्लस नॉर्ड 2टी में नया मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1300 चिपसेट दिया गया है। फोन में 8 जीबी रैम व 12 जीबी रैम विकल्प मिलते हैं। स्टोरेज के लिए 128 जीबी व 256 जीबी का विकल्प मिलता है। वनप्लस ने फोन में ऐंड्रॉयड 12 ओएस दिया है जिसके ऊपर OxygenOS 12.1 स्किन दी गई है।

पोको एफ4 5जी में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 चिपसेट दिया गया है। स्मार्टफोन में 6 जीबी, 8 जीबी व 12 जीबी रैम ऑप्शन मिलते हैं। फोन में 128 जीबी व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। पोको एफ4 5जी में ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड MIUI 13 स्किन दी गई है।

OnePlus Nord 2T vs Poco F4 5G Cameras
वनप्लस नॉर्ड 2टी स्मार्टफोन में नॉर्ड 2 वाला ही कैमरा स्पेसिफिकेशन्स हैं, लेकिन सेंसर की पोजिशन में थोड़ा सा बदलाव किया गया है। वनप्लस नॉर्ड 2टी में OIS के साथ 50 मेगापिक्सल वाइड, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।

पोको एफ4 5जी में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में OIS के साथ 64 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर मिलते हैं। प्राइमरी कैमरे से 30 और 60fps पर 4K वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

OnePlus Nord 2T vs Poco F4 5G Battery
वनप्लस नॉर्ड 2टी में 4500mAh की बैटरी दी गई है लेकिन नए मॉडल में 80W चार्जिंग स्पीड मिलती है। वनप्लस 10 प्रो में भी 80W चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। कंपनी का दावा है कि हैंडसेट सिर्फ 28 मिनट में ही 0 से 100 प्रतिशत चार्ज हो जाएगा।

Poco F4 5G में 4500mAh की बैटरी के साथ 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट है जिसे लेकर दावा है कि यह 38 मिनट में 0 से 100 प्रतिशत चार्ज हो जाएगी।

OnePlus Nord 2T vs Poco F4 5G Price in India
वनप्लस नॉर्ड 2टी के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 28,999 रुपये है। वहीं 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 33,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

बात करें पोको एफ4 5जी की तो इसके 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 27,999 रुपये है। वहीं 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट 29,999 रुपये और 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट 33,999 रुपये में आता है।