OnePlus ने शुक्रवार को अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Nord 2T लॉन्च कर दिया। वनप्लस नॉर्ड 2टी कंपनी का लेटेस्ट मिड-रेंज स्मार्टफोन है। OnePlus Nord 2T को लेकर पिछले कुछ दिनों से लगातार जानकारी सामने आ रही है। बता दें कि किसी लॉन्च इवेंट के बिना ही कंपनी ने यूरोप में इस स्मार्टफोन को चुपचाप लॉन्च कर दिया।

खबरों के मुताबिक, वनप्लस नॉर्ड 2टी को जल्द ही दूसरे बाजारों में भी लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। लेकिन फिलहाल चीनी कंपनी ने किसी तरह की ऑफिशल रिलीज डेट के बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं की है।

OnePlus Nord 2T Specifications
वनप्लस नॉर्ड 2टी स्मार्टफोन में 6.43 इंच स्क्रीन दी गई है जिसका रेजॉलूशन फुलएचडी+ है। हैंडसेट में एमोलेड पैनल दिया गया है जिसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। डिस्प्ले पर ऊपर की तरफ एक पंच-होल कटआउट दिया गया है। स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1300 प्रोसेसर दिया गया है। हैंडसेट में 8 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है।

गौर करने वाली बात है कि डिवाइस ऐंड्रॉयड 12 ओएस बेस्ड ऑक्सीजन 12.1 पर चलता है। फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में रियर पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 50 मेगापिक्सल सोनी IMX766 प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड ऐंगल और 2 मेगापिक्सल मोनोक्रोम सेंसर दिए गए हैं। वहीं आगे की तरफ 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मौजूद है यानी सेल्फी के शौकीनों का ध्यान कंपनी ने रखा है और दमदार फ्रंट कैमरा दिया है।

वनप्लस नॉर्ड 2टी को पावर देने के लिए 4500mAh बैटरी दी गई है जो 80W फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है।

फिलहाल OnePlus Nord 2T स्मार्टफोन को सिंगल स्टोरेज वेरियंट में लॉन्च किया गया है। इसमें 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज दी गई है।

OnePlus Nord 2T Price
वनप्लस नॉर्ड 2T की कीमत 399 यूरो (करीब 32,500 रुपये) है। फोन को ब्लैक और ग्रीन कलर में लॉन्च किया गया है। हैंडसेट को इसी महीने भारतीय मार्केट में भी लॉन्च किया जा सकता है। उम्मीद की जा रही है कि भारत में फोन को कम दाम पर उपलब्ध कराया जाएगा।