OnePlus अपने नए स्मार्टफोन नॉर्ड 2टी से ऑफिशली 19 मई को पर्दा उठाएगी। लेकिन अब लॉन्च से पहले चीनी कंपनी ने OnePlus Nord 2T के स्पेसिफिकेशन्स ऑनलाइन शेयर कर दिए हैं। नए वनप्लस स्मार्टफोन में मीडियाटेक चिपसेट होने की पुष्टि हुई है। इसके अलावा हैंडसेट में 80W फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट होने का भी पता चला है। हालांकि, OnePlus Nord 2T को अभी ऑफिशली लॉन्च नहीं किया गया है लेकिन यह पहले से कुछ मार्केट्स जैसे दुबई में खरीदने के लिए उपलब्ध है। बता दें कि नॉर्ड 2टी पिछले साल आए OnePlus Nord 2 का अपग्रेडेड वेरियंट है।

वनप्लस ने अपनी ब्रिटेन की वेबसाइट पर एक नया वेबपेज बनाया है। इस वेबपेज पर कंपनी ने कन्फर्म किया है कि वनप्लस नॉर्ड 2टी को 19 मई को भारतीय समयानुसार 7.30 बजे लॉन्च किया जाएगा। बता दें कि पिछले हफ्ते कंपनी के यूट्यूब पेज पर एक विडियो से लॉन्च डेट लीक हुई थी। बाद में इस विडियो को डिलीट कर दिया गया था।

OnePlus Nord 2T specifications
वनप्लस की ब्रिटेन की वेबसाइट पर कंपनी ने हैंडसेट के स्पेसिफिकेशन्स का भी खुलासा किया है। माइक्रोसाइट के मुताबिक, फोन में MediaTek Dimensity 1300 प्रोसेसर होगा। बता दें कि मार्च में लॉन्च हुए मीडियाटेक प्रोसेसर के साथ आने वाला यह पहला फोन है।

इसके अलावा कंपनी ने पुष्टि की है कि वनप्लस नॉर्ड 2टी में 80W SuperVOOC चार्जिंग सपॉर्ट मिलेगा। फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को लेकर दावा है कि 15 मिनट की चार्जिंग में फोन पूरे दिन तक चल जाएगा। बता दें कि अभी बैटरी क्षमता की जानकारी वनप्लस ने नहीं दी है।

वनप्लस नॉर्ड 2टी में रियर पर दो सर्कुलर रिंग दिए जाएंगे। फोन में ट्रिपल रियर सेंसर दिए जा सकते हैं। इसके अलावा फोन में होल-पंच डिस्प्ले डिजाइन भी होगी।

OnePlus Nord 2T price
OnePlus Nordt 2T को कुछ दिनों पहले AliExpress साइट पर लिस्ट किया गया था। इस लिस्टिंग से हैंडसेट की कीमत का भी पता चला था। फोन के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 399 डॉलर (करीब 31,100 रुपये) में लॉन्च किया जा सकता है।

वनप्लस नॉर्ड 2टी को भारत में कब लॉन्च किया जाएगा, इस बारे में अभी डीटेल्स नहीं मिली हैं। लेकिन खबरों के मुताबिक, फोन को 30 से 40 हजार की कीमत में लाया जा सकता है। बेस वेरियंट की कीमत 30 हजार रुपये से कम हो सकती है।
बता दें कि पिछले साल OnePlus Nord 2 के बेस वेरियंट को 27,999 रुपये पर लॉन्च किया गया था।