OnePlus Nord 2T स्मार्टफोन को इसी महीने भारत में लॉन्च किए जाने की खबरें लगातार सामने आ रही हैं। नए वनप्लस स्मार्टफोन को भारत में इसी महीने 19 मई को लॉन्च किया जाएगा। नए वनप्लस नॉर्ड 2टी में पिछले वनप्लस नॉर्ड 2 की तुलना में अपग्रेडेड स्पेसिफिकेशन्स दिए गए हैं। कंपनी 19 मई को एक लॉन्च इवेंट का आयोजन करेगी जिसमें नए Nord 2T से पर्दा उठाया जाएगा। हैंडसेट को पिछले हफ्ते ही Aliexpress पर लिस्ट किया गया था जिससे स्पेसिफिकेशन्स और ग्लोबल प्राइसिंग का खुलासा हुआ था।

वनप्लस ने अपने Youtube चैनल के जरिए नए नॉर्ड 2टी के लॉन्च को कन्फर्म किया। यूट्यूब पर जारी विडियो में कंपनी ने ऑफिशल लॉन्च इवेंट की तारीख और टाइम का जिक्र किया है लेकिन वनप्लस नॉर्ड सीरीज के फोन का नाम नहीं लिया। 19 मई को शाम 7.30 बजे वनप्लस नॉर्ड 2टी 5जी को लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, अब इस विडियो को वनप्लस के यूट्यूब पेज से डिलीट कर दिया गया है।

OnePlus Nord 2T Specifications

वनप्लस नॉर्ड 2टी में 6.43 इंच एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है और रेजॉलूशन फुलएचडी+ है। फोन में सबसे ऊपर बांयी तरफ एक होल-पंच कटआउट दिया गया है जिसमें सेल्फी कैमरा मौजूद है।

वनप्लस नॉर्ड 2टी स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1300 प्रोसेसर है। नए मीडियाटेक चिपसेट के साथ आने वाला यह दुनिया का पहला स्मार्टफोन है। वनप्लस के नए फोन में 8 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। हैंडसेट में माइक्रोएसडी कार्ड सपॉर्ट नहीं मिलता है। वनप्लस नॉर्ड 2टी में 3.5 एमएम हेडफोन जैक दिया गया है।

वनप्लस नॉर्ड 2टी में 4500mAh की बैटरी दी गई है। हैंडसेट 80W फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करता है। बता दें कि पिछले वनप्लस नॉर्ड 2 में 65W फास्ट चार्जिंग दी गई थी। फोन ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड Oxygen OS 12 के साथ आता है। वनप्लस नॉर्ड 2टी में रियर पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में रियर पर 50MP सोनी IMX766 प्राइमरी सेंसर है जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) सपॉर्ट करता है। फोन में इसके अलावा रियर पर 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड सेंसर और 2 मेगापिक्सल मोनोक्रोम सेंसर मौजूद हैं। सेल्फी और विडियो कॉल के लिए नॉर्ड 2टी में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।

कीमत की बात करें तो नॉर्ड 2टी को अलीएक्सप्रेस पर में 399 यूरो (करीब 32,100 रुपये) में लिस्ट किया गया था। यह कीमत 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की है। भारत में फोन को इससे कम दाम पर (25 से 30 हजार रुपये के बीच) उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद है।