OnePlus Nord 2T 5G स्मार्टफोन की बिक्री देश में आज से शुरू होगी। नए वनप्लस नॉर्ड स्मार्टफोन को पिछले सप्ताह भारत में लॉन्च किया गया था। वनप्लस नॉर्ट 2टी 5जी में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1300 प्रोसेसर, 80W फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन को बाजार में मौजूद Poco F4 5G, iQOO Neo 6 जैसे स्मार्टफोन से टक्कर मिलेगी।
OnePlus Nord 2T 5G price in India
वनप्लस नॉर्ड 2टी 5जी के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 28,999 रुपये है। वहीं 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट 33,999 रुपये में आता है। स्मार्टफोन ऐमजॉन, OnePlus.in, वनप्लस स्टोर ऐप, वनप्लस एक्सपीरियंस स्टोर और चुनिंदा रिटेल आउटलेट पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। फोन की बिक्री दोपहर 12 बजे से शुरू होगी और इसे ग्रे शैडो और जेड फॉग कलर में लिया जा सकता है।
वनप्लस नॉर्ड 2टी 5जी स्मार्टफोन को ICICI बैंक क्रेडिट व डेबिट कार्ड के जरिए लेने पर 1,500 रुपये इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जाएगा। यह ऑफर 11 जुलाई तक चलेगा। ICICI बैंक कार्ड के साथ तीन महीने तक की नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी फोन को लिया जा सकता है। यह ऑफर जुलाई के आखिर तक चलेगा।
वनप्लस नॉर्ड 2टी 5जी स्मार्टफोन को वनप्लस की वेबसाइट और वनप्लस स्टोर ऐप से लेने पर 14 जुलाई तक 3,000 रुपये अतिरिक्त एक्सचेंज डिस्काउंट मिलेगा। वनप्लस स्टोर ऐप पर पहले 1000 ग्राहकों को OnePlus Nord Handy Fanny Pack भी दिया जाएगा। इसके अलावा OnePlus Red Care Plan फायदे भी ग्राहकों को मिलेंगे।
OnePlus Nord 2T 5G specifications
वनप्लस नॉर्ड 2टी 5जी स्मार्टफोन में 6.43 इंच फुलएचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। फोन ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड OxygenOS 12.1 के साथ आता है। डिस्प्ले HDR10+ सपोर्ट करती है। वनप्लस नॉर्ड 2टी 5जी में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1300 प्रोसेसर दिया गया है। रैम 12 जीबी तक है। स्टोरेज की बात करें तो वनप्लस नॉर्ड 2टी 5जी में 256 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलता है।
फोटो और वीडियो की बात करें तो वनप्लस नॉर्ड 2टी 5जी में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 50 मेगापिक्सल सोनी IMX766 प्राइमरी सेंसर है जो अपर्चर एफ/1.8 और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) सपोर्ट करता है। फोन में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2 मेगापिक्सल मोनोक्रोम सेंसर दिए गए हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए हैंडसेट में 32 मेगापिक्सल सोनी IMX615 फ्रंट कैमरा दिया गया है।
वनप्लस नॉर्ड 2टी 5जी में कनेक्टिविटी के लिए 5G, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, एनएफसी, जीपीएस, ए-जीपीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वनप्लस नॉर्ड 2टी 5जी में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। फोन में 4500mAh ड्यूल-सेल बैटरी दी गई है जो 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग मिलती है। हैंडसेट के साथ बॉक्स में चार्जर भी मिलता है। फोन का डाइमेंशन 159.1×73.2×8.2 मिलीमीटर और वजन 190 ग्राम है।