OnePlus आज अपनी नॉर्ड सीरीज का नया स्मार्टफोन OnePlus Nord 2T 5G लॉन्च करेगी। वनप्लस नॉर्ड 2टी 5G स्मार्टफोन को यूरोप के अलावा भारत में भी लॉन्च किया जाएगा। इवेंट की शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे होगी। इवेंट को कंपनी के ऑफिशल यूट्यूब चैनल पर लाइव-स्ट्रीम किया जाएगा। बता दें कि वनप्लस का यह फोन कुछ दिनों पहले AliExpress पर लिस्ट हो गया था और हैंडसेट दुबई में पहले से बिक्री के लिए उपलब्ध है। आइये आपको बताते हैं वनप्लस नॉर्ड 2टी की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स से जुड़ी अब तक की हर जानकारी।
OnePlus Nord 2T स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1300 चिपसेट दिया जा सकता है। फोन में 50 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 80W फास्ट चार्जिंग मिलने की उम्मीद है। हैंडसेट को ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड Oxygen OS 12 वर्जन के साथ लॉन्च किए जाने की खबरें हैं। गौर करने वाली बात है कि वनप्लस ने पिछले हफ्ते ही देश में OnePlus 10R, Nord CE 2 Lite और Nord Buds लॉन्च किए हैं।
OnePlus Nord 2T स्मार्टफोन के साथ कंपनी यूरोपीय मार्केट में वनप्लस नॉर्ड सीई 2 लाइट 5जी और वनप्लस नॉर्ड बड्स भी लॉन्च करेगी।
OnePlus Nord 2T price
वनप्लस नॉर्ड 2टी को 8 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ सिंगल वेरियंट में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। फोन की कीमत 399 यूरो (करीब 32,100 रुपये) होगी। वनप्लस नॉर्ड 2टी को ब्लैक और ग्रीन कलर में उपलब्ध कराया जजा सकता है।
OnePlus Nord 2T specifications
वनप्लस नॉर्ड 2टी में 6.43 इंच एमोलेड डिस्प्ले हो सकती है जिसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ होगा। फोन में सबसे ऊपर बांयी तरफ एक पंच-होल कैमरा होगा। हैंडसेट में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1300 चिपसेट और ऑक्सीजन 12 ओएस दिया जा सकता है।
बात करें कैमरे की तो वनप्लस नॉर्ड 2टी में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिए जाने की उम्मीद है। फोन में 50 मेगापिक्सल सोनी IMX766 प्राइमरी सेंसर होगा जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) सपॉर्ट करेगा। फोन में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड और 2 मेगापिक्सल मोनोक्रोम सेंसर दिए जाने की उम्मीद है। फोन में 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा हो सकता है। फोन को पावर देने के लिए वनप्लस के स्मार्टफोन में 4500mAh की बैटरी हो सकती है जो 80w फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करेगी। स्मार्टफोन में 3.5 एमएम हेडफोन जैक, अलर्ट स्लाइडर और वॉल्यूम रॉकर बटन दिए जाएंगे।
