OnePlus ने पिछले महीने अपना नया स्मार्टफोन OnePlus Nord 2T 5G लॉन्च किया था। इस फोन को चुनिंदा यूरोपीय मर्केट्स में उपलब्ध कराया गया था। अब खबर है कि वनप्लस नॉर्ड 2टी 5G को जल्द भारत में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, अभी किसी लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया गया है। आइये आपको बताते हैं वनप्लस नॉर्ड 2टी 5G से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी।
टिप्स्टर Paras Guglani (@passionategeekz) ने इंडस्ट्री सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि डिवाइस को भारत में जून में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, रिपोर्ट में किसी तारीख का जिक्र नहीं किया गया है लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही फोन को भारत में उपलब्ध करा दिया जाएगा।
Oneplus Nord 2T 5G Specifications
वनप्लस नॉर्ड 2टी 5G स्मार्टफोन के बारे में पहले ही सभी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स का खुलासा हो चुका है। इस डिवाइस में 6.43 इंच फ्लैट एमोलेड डिस्प्ले पैनल दिया गया है। फोन में फुलएचडी+ रेजॉलूशन स्क्रीन है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। डिस्प्ले पैनल में एक पंच-होल कटआउट है। फोन के पावर बटन में ही फिंगप्रिंट सेंसर भी मिलता है।
वनप्लस नॉर्ड 2टी 5G में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1300 प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए माली-G77 MC9 GPU दिया गया है। इस फोन में 8 जीबी तक रैम व 256 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 4500mAh की बैटरी दी गई है जो 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। बात करें सॉफ्टवेयर की तो यह डिवाइस ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड ऑक्सीजनओएस 12.1 के साथ आती है।
स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल सोनी IMX766 प्राइमरी सेंसर है जो OIS सपोर्ट करता है। वनप्लस नॉर्ड 2टी 5जी में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर दिए गए हैं। फोन में आगे की तरफ सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32 मेगापिक्सल IMX615 सेसर दिया गया है।
OnePlus Nord 2T 5G Price
कीमत की बात करें तो वनप्लस नॉर्ड 2टी 5G डिवाइस को 399 यूरो (करीब 33,300 रुपये) में यूरोप में लॉन्च किया गया। लेकिन भारत में इस हैंडसेट को 30 हजार रुपये से कम में ॉन्च किया जा सकता है।