OnePlus ने अगस्त 2022 में ग्लोबल मार्केट के लिए OnePlus Nord 20 SE स्मार्टफोन लॉन्च किया था। वनप्लस नॉर्ड 20 एसई कंपनी का सबसे किफायती स्मार्टफोन है। अब वनप्लस ने बिना किसी आधिकरिक लॉन्च इवेंट या जानकारी दिए नए नॉर्ड 20 एसई को भारत में खरीदने के लिए उपलब्ध करा दिया है। आपको बताते हैं नए वनप्लस स्मार्टफोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…
OnePlus Nord 20 SE Price in India
वनप्लस नॉर्ड 20एसई स्मार्टफोन भारत में ई-कॉमर्स ऐमजॉन इंडिया और फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध कराया गया है। बता दें कि वनप्लस नॉर्ड 20 एसई स्मार्टफोन को दोनों साइट पर अलग-अलग दाम पर लिस्ट किया गया है। ऐमजॉन पर 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरज वेरियंट का दाम 14,588 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। हैंडसेट को सेलेस्टियल ब्लैक कलर में खरीदा जा सकता है
वहीं फ्लिपकार्ट पर नॉर्ड 20 एसई सेलेस्टियल ब्लैक और ओसिस ब्लू कलर में लिस्ट किया गया है। हैंडसेट के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 14,799 रुपये में खरीदा जा सकता है।
अभी तक वनप्लस के नए फोन की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। बता दें कि वनप्लस का यह फोन, Oppo A77 4G स्मार्टफोन का रीब्रैंडेड वर्जन है। नए वनप्लस फोन में सारे स्पेसिफिकेशन्स, ओप्पो ए77 4जी वाले ही हैं।
OnePlus Nord 20 SE Specification
वनप्लस नॉर्ड 20 एसई में 6.5 इंच आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन एचडी+ रेजॉलूशन (720 x 1612 पिक्सल) ऑफर करती है। स्मार्टफोन में ऐंड्रॉयड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम बेस्ड OxygenOS 12.1 स्किन मिलती है। वनप्लस के इस स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है।
OnePlus Nord 20 SE में डिवाइस पर ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। हैंडसेट में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस दिए गए हैं। फोन में रियर पर एलईडी फ्लैश भी मौजूद है।
वनप्लस नॉर्ड 20 एसई में मीडियाटेक हीलियो G35 चिपसेट दिया गया है। फोन में 4 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। हैंडसेट की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। वनप्लस के इस स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
बात करें ओप्पो ए77 की तो यह फोन 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट में आता है। दोनों वेरियंट का दाम क्रमशः 15,499 रुपये और 15,999 रुपये में उपलब्ध है। हैंडसेट को स्काई ब्लू और सनसेट औरेंज कलर में लिया जा सकता है।