OnePlus ने बुधवार को अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 10T 5G लॉन्च कर दिया। वनप्लस फोन को कंपनी ने एक इवेंट में ग्लोबली पेश किया। अब OnePlus Nord 20 SE को AliExpress पर खरीदने के लिए लिस्ट कर दिया गया है। डिवाइस में आगे की तरफ डिस्प्ले पर एक वॉटरड्रॉप नॉच दी गई है। हैंडसेट को पावर देने के लिए मीडियाटेक हीलियो चिपसेट दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है। बता दें कि बाजार में आने वाला यह वनप्लस का अब तक का सबसे सस्ता फोन है। जानिए वनप्लस नॉर्ड 20एसई के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत के बारे में सबकुछ…

OnePlus Nord 20 SE price

AliExpress पर OnePlus Nord 20 SE की लिस्टिंग में जिक्र किया गया है कि हैंडसेट की बिक्री 12 अगस्त से शुरू होगी। फोन की कीमत 199 डॉलर (करीब 15,800 रुपये) है। ब्रैंड का यह अब तक का सबसे किफायती फोन है। स्मार्टफोन को सेलेस्टियल ब्लैक और ब्लू ओएसिस कलर में लिया जा सकता है।

OnePlus Nord 20 SE Specifications

वनप्लस नॉर्ड 20 एसई में 6.5 इंच आईपीएस एलसीडी स्क्रीन है जो एचडी+ रेजॉलूशन 720 x 1612 पिक्सल ऑफर करती है। डिस्प्ले पर 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गयाहै। फोन में रियर पर 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर वाला ड्यूल कैमरा सेटअप मौजूद है।

वनप्लस नॉर्ड 20 एसई में मीडियाटेक हीलियो G35 चिपसेट दिया गया है। डिवाइस में 4 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। हैंडसेट की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोन ऐंड्रॉयड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम बेस्ड OxygenOS 12.1 के साथ आता है।

वनप्लस के इस किफायती फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है। बैटरी 33W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट करती है। सिक्योरिटी के लिए हैंडसेट में फिंगरप्रिंट स्कैनर और AI फेस अनलॉक फीचर दिया गया है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 एमएण ऑडियो जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। हैंडसेट में ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स मिलते हैं।

गौर करने वाली बात है कि वनप्लस नॉर्ड 20 एसई भारत में लॉन्च हुए ओप्पो ए77 4G का ही रीब्रैंडेड वर्जन है। ओप्पो ए77 को भारत में 15,499 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है।