Oneplus nord 2 price emi: वनप्लस ब्रांड ने भारत में हाल ही में लेटेस्ट 5जी स्मार्टफोन लॉन्च किया था, जिसका नाम वनप्लस नोर्ड 2 5जी है। इस फोन में कई लेटेस्ट फीचर्स मिलते हैं। वैसे तो इस स्मार्टफोन की कीमत 30 हजार रुपये है लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप इसे 1500 रुपये से भी कम की किस्त में घर ले जा सकते हैं।

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस ने भारत में वनप्लस नोर्ड 2 स्मार्टफोन को जुलाई में लॉन्च किया था। इस फोन में कई अच्छे फीचर्स और स्पेसिफिकेशन दिए गए हैं। सबसे पहले इसकी EMI के बारे में जानते हैं और उसके बाद स्पेसिफिकेशन के बारे में जान लेते हैं।

वनप्लस नोर्ड 2 5जी के 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरियंट की कीमत 29,999 रुपये है, जो अमेजन पर लिस्टेड है। इस फोन को एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड की मदद से 1,455 रुपये की मासिक किस्त में खरीदा जा सकता है, जो 24 महीने तक चलेंगी। इस दौरान यूजर्स को 4,910 रुपये एक्स्ट्रा देने होंगे। इसका मतलब है कि यूजर्स को 34,909 रुपये देने होंगे।

Oneplus nord 2 specifications

वनप्लस नोर्ड 2 स्मार्टफोन में 6.43 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जो एक फ्लूइड एमोलेड डिस्प्ले है और इसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। इसका रेजोल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सल है। स्क्रीन का ऑस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है।

इस स्मार्टफोन में 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज देते हैं। यह फोन एंड्ऱयड 11 बेस्ड ऑक्सीजन ओएस 11.3 पर काम करता है। इस फोन में MediaTek Dimensity 1200-AI चिपसेट दिया गया है। इस फोन में 4500 mAh की बैटरी दी गई है। इसमें इनडिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है।

Oneplus nord 2 camera review

वनप्लस के इस फोन में बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें Sony IMX 766 सेंसर के साथ 50 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। साथ ही इसमें 8 मेगापिक्सल का सेंसर है। इसमें 2 मेगापिक्सल का एआई ट्रिपल कैमरा है। सामने की तरफ इसमें 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।