OnePlus Independence Day Sale LIVE: वनप्लस ने अपनी Independence Day Sale का ऐलान कर दिया है। आज यानी 31 जुलाई से शुरू हो रही इस सेल में कई अलग-अलग कैटेगिरी के प्रोडक्ट्स पर बंपर छूट दी जा रही है। ग्राहक इस सेल में OnePlus Nord 5, OnePlus Nord CE5 और OnePlus 13 Series, OnePlus Pad Go, OnePlus Buds 4 समेत कई प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट लिया जा सकता है।
इसके अलावा, 1 अगस्त दोपहर 12 बजे से ऑल-न्यू OnePlus Pad Lite की ओपन सेल भी शुरू हो जाएगी। इस सेल में मिल रहे ऑफर्स का फायदा ऐमजॉन इंडिया, वनप्लस इंडिया और ऑफलाइन पार्टनर स्टोर्स जैसे क्रोमा, रिलायंस डिजिटल, विजय सेल्स, वनप्लस एक्सपीरियंस स्टोर, फ्लिपकार्ट, मिंत्रा और ब्लिंकिट से लिया जा सकता है।
Surya Grahan 2025: 2 अगस्त को नहीं लगेगा सूर्य ग्रहण! कन्फ्यूजन करें दूर, जानें असली तारीख और समय
OnePlus 13
सेल के दौरान वनप्लस 13 को 7000 रुपये की छूट पर उपलब्ध कराया गया है। इसके अलावा, वनप्लस 13 के सभी वेरियंट्स को 9 महीने तक की नो-कॉस्ट EMI पर खरीदा जा सकता है। डिवाइस पर 11 महीने के लिए Paper Finance ऑप्शन भी है। सेल 1 अगस्त से 31 अगस्त 2025 तक चलेगी।
OnePlus 13s
ग्राहक OnePlus 13S स्मार्टफोन की खरीद पर 3000 रुपये एक्सचेंज बोनस पा सकते हैं। यह ऑफर सभी वेरियंट्स पर 18 से 31 अगस्त 2025 के बीच उपलब्ध होगा। आपको बता दें कि एक्सचेंज ऑफर और बैंक ऑफर को क्लब नहीं किया जा सकता है। इसके अलावा, चुनिंदा बैंक कार्ड के साथ 9 महीने तक की नो-कॉस्ट EMI भी मिल जाएगा। बता दें कि यह ऑफर 1 से 31 अगस्त, 2025 के बीच सभी वेरियंट्स पर उपलब्ध है।
शुरू हो गई ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल सेल, iPhone 15 और Galaxy S24 Ultra पर बंपर ऑफर्स
OnePlus 13R
सेल में लिमिटेड-टाइम पीरियड के लिए वनप्लस 13R के 16 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट पर 5000 रुपये तक जबकि12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट पर 3000 रुपये तक छूट मिल जाएगी। 17 अगस्त के बाद फोन लेने पर ग्राहक 31 अगस्त 2025 तक 16 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट को महज 2000 रुपये के डिस्काउंट पर खरीद पाएंगे।
वनप्लस ग्राहकों को OnePlus 13R स्मार्टफोन को 18 से 31 अगस्त के दौरान खरीदने पर 3000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी मिल जाएगा।
OnePlus Pad 2, OnePlus Pad Go, OnePlus Pad Lite
सेल की शुरुआत में ही वनप्लस पैड लाइट की खरीद पर ग्राहक 2000 रुपये तक इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकते हैं। इसके अलावा 6 महीने तक का नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन भी उपलब्ध है।
इसके अलावा, OnePlus Pad 2 और OnePlus Pad Go टैबलेट को 12 महीने तक की नो कॉस्ट EMI पर लिया जा सकता है। सेल में OnePlus Pad 2 पर 2000 रुपये की छूट, बैंक डिस्काउंट और Stylo 2 भी ऑफर किया जा रहा है।