OnePlus Event on 17th December: OnePlus को शुरू हुए जल्द ही 9 साल पूरे होने वाले हैं। इस मौके को यादगार बनाने के लिए 17 दिसंबर को चीन में वनप्लस एक कॉन्फ्रेंस का आयोजन करेगी। अभी तक चीनी कंपनी ने यह साफ नहीं किया है कि इस इवेंट में किन प्रोडक्ट को लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, कंपनी ने 9th ऐनिवर्सरी प्रोडक्ट लॉन्च करने के संकेत दिए हैं।
कयास लगाए जा रहे हैं कि इस इवेंट में वनप्लस अपने अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन यानी OnePlus 11 से पर्दा उठा सकती है। बता दें कि वनप्लस 11 स्मार्टफोन, मौजूदा वनप्लस 10 प्रो का अपग्रेड वेरियंट होगा। हालांकि, अभी तक कंपनी ने आधिकारिक तौर पर OnePlus 11 के बारे में किसी तरह की कोई जानकारी शेयर नहीं की है। आमतौर पर वनप्लस अपने सालाना फ्लैगशिप स्मार्टफोन के लॉन्च से पहले कई टीजर जारी कर खबरों में रहती है। इसलिए अनुमान है कि आने वाले इवेंट में OnePlus 11 को लॉन्च किए जाने के आसार बहुत कम हैं।
संभव है कि वनप्लस 17 दिसंबर को आयोजित होने वाले इवेंट में मौजूदा स्मार्टफोन जैसे वनप्लस 10 प्रो का स्पेशल एडिशन लॉन्च करे। हालांकि, अभी यह सिर्फ एक अनुमान है और कंपंनी द्वारा आधिकारिक जानकारी दिए जाने तक इस पर पूरी तरह भरोसा ना करें।
बता दें कि पिछले कई दिनों से वनप्लस 11 के बारे में लगातार लीक में जानकारी सामने आ रही है। आपको बताते हैं वनप्लस के अगले फ्लैगशिप फोन के फीचर्स के बारे में सबकुछ…
OnePlus 11 specifications
लीक के मुताबिक, डिवाइस में हाल ही में लॉन्च हुआ Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया जाएगा। स्मार्टफोन में 256GB इनबिल्ट स्टोरेज दी जा सकती है। हैंडसेट में 16GB तक रैम मिलने की उम्मीद है। डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 100W चार्जिंग सपोर्ट करेगी।
वनप्लस 11 में 2K रेजॉलूशन के साथ 6.7 इंच AMOLED स्क्रीन मिलने की उम्मीद है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ हो सकता है। फोन में इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर होने की खबरें हैं। आने वाले OnePlus 11 में 50 मेगापिक्सल सोनी IMX890 प्राइमरी सेंसर वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप हो सकता है।
