OnePlus Education Benefits: हैंडसेट निर्माता कंपनी वनप्लस ने भारत में एजुकेशन बेनेफिट्स प्रोग्राम को शुरू किया है। OnePlus के इस नए में टीचर्स और स्टूडेंट्स को छूट दी जा रही है। इस प्रोग्राम के तहत देशभर में 760 यूनिवर्सिटी और 38,498 कॉलेज को शामिल किया गया है।

OnePlus Education Benefits: मिलेगी कितने रुपये की छूट, जानें

वनप्लस के इस नए प्रोग्राम के तहत टीचर्स और स्टूडेंट्स को नया OnePlus smartphone या फिर OnePlus TV की खरीदी पर 1 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। इतना ही नहीं, देश के सभी यूनिवर्सिटी या कॉलेज जाने वालों को वनप्लस एक्सेसरीज पर 5 प्रतिशत की भी छूट भी दी जा रही है।

करना होगा वेरिफाई: इस ऑफर का लाभ लेने के लिए, एलिजिबल स्टूडेंट्स व टीचर्स को यह वेरिफाई करना होगा कि वह किसी कॉलेज या यूनिवर्सिटी में जा रहे हैं। कंपनी ने फोरम पर बताया है की प्रोसेस को आसान बनाने के लिए स्टूडेंट्स बीन्स के साथ साझेदारी की गई है।

यूजर जैसे ही स्टूडेंट्स बीन्स द्वारा आयोजित वेरिफिकेशन प्रक्रिया को पूरा कर लेगें तो उनके वनप्लस अकाउंट में एक कूपन वाउचर मिलेगा। इसका इस्तेमाल खरीदारी करते वक्त कर सकेंगे।

इस बेनिफिट का लाभ केवल एक साल में एक ही बार उठाया जा सकेगा और 5 प्रतिशत डिस्काउंट ऑडियो डिवाइस, केस और प्रोटेक्शन पर मिलेगा। इस कूपन वाउचर को स्टूडेंट या फिर फैकल्टी मेंबर्स के वनप्लस अकाउंट के लिए है, इसका मतलब कूपन का प्रयोग किसी अन्य व्यक्ति द्वारा नहीं किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें- 400 रुपये तक सस्ते हुए Tata Sky Binge+ और HD सेट-टॉप बॉक्स, ऐसे उठाएं फायदा

कब तक वैलिड रहेगा कूपन वाउचर? आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि वेरिफिकेशन के एक साल तक वाउचर वैलिड रहेगा, इसके बाद कूपन एक्सपायर हो जाएगा। वाउचर एक बार फिर से प्राप्त करने के लिए री-वेरिफाई करना होगा।

इस प्रोग्राम से जुड़ी अधिक जानकारी यदि चाहते हैं तो आपको OnePlus की आधिकारिक वेबसाइट के सबसे ऊपर OnePlus Education Benefits लिखा नज़र आएगा। इसपर क्लिक करने पर अलग से एक पेज़ खुल जाएगा, जहां आप अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।