Diwali Head Start sale 2022: वनप्लस ने फेस्टिव सीजन के मौके पर OnePlus Diwali Head Start Sale 2022 का ऐलान कर दिया है। यह सेल 22 सितंबर से शुरू होगी। कंपनी स्मार्टफोन, टीवी और ऑडियो डिवाइस को सेल में छूट और ऑफर्स के साथ उपलब्ध कराएगी। बता दें कि फेस्टिव सीजन के मौके पर Amazon, Flipkart, Xiaomi, Poco और Samsung ने पहले ही सेल का ऐलान कर दिया है।
Diwali Head Start sale 2022 Offers
डिस्काउंट के अलावा, वनप्लस इस सेल में ऐक्सिस बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड धारकों को 6000 रुपये तक इंस्टेंट डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इसके अलावा 12 महीने तक के लिए नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन भी दिया जा रहा है। कंपनी ने Red Cable Club मेंबर्स के लिए एक्सक्लूसिव कूपन का भी ऐलान किया है। Flip and Win challenge और early claim Diwali coupon अभी वनप्लस इंडिया की साइट पर लाइव हैं। वनप्लस ने अपनी वेबसाइट पर सेल लाइव होने की जानकारी के लिए Notify Me का बटन भी दिया है।
Diwali Head Start sale 2022 Smart TV Offers
वनप्लस अपने चुनिंदा स्मार्ट टीवी पर सेल में छूट दे रही है। OnePlus TV Y1 की कीमत सेल में 18,999 रुपये की जगह 9,499 रुपये से शुरू होगी। वहीं वाई1एस प्रो को सेल में 23,499 रुपये में उपलब्ध कराया जाएगा। इस टीवी को 32,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। Y1S Edge टीवी को सेल में 16,999 रुपये की जगह 12,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा।
Diwali Head Start sale 2022 Smartphone Offers
कंपनी ने पुष्टि की है कि वनप्लस 10 प्रो को 55,999 रुपये की कीमत पर लिया जा सकेगा। आमतौर पर यह फोन 66,999 रुपये में बिकता है। वहीं OnePlus 10R 5G को 34,999 रुपये की जगह 29,999 रुपये में खरीदने का मौका होगा। बात करें वनप्लस नॉर्ड 2टी 5G स्मार्टफोन 28,999 रुपये की जगह 26,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
वनप्लस बड्स प्रो और वनप्लस नॉर्ड बड्स को भी सेल में डिस्काउंट के साथ उपलब्ध कराया जाएगा। बड्स प्रो को सेल में 9999 रुपये की जगह 6,490 रुपये में जबकि नॉर्ड बड्स को 2799 रुपये की जगह 2099 रुपये में बेचा जाएगा।