1 रुपए में स्मार्टफोन मिलने की बात सुनते ही आपको चीन की स्मार्टफोन मेकर Xiaomi की 1 रुपए वाली फ्लैश ध्यान में आई होगी। लेकिन यहां हम शियोमी नहीं, बल्कि एक और चीनी स्मार्टफोन मेकर OnePlus की बात कर रहे हैं। OnePlus ने भी भारत में दिवाली से पहले अपनी फेस्टिव सेल शुरू करने का फैसला किया है। खास बात है कि शियोमी की तरह वनप्लस भी 1 रुपए में स्मार्टफोन खरीदने का ऑफर लेकर आई है।

कब होगी सेल:

कंपनी ने इसे Diwali Dash sale नाम दिया है, जो 24 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक चलेगी। यहां यूजर्स मात्र 1 रुपए में 28 हजार कीमत वाला OnePlus 3 स्मार्टफोन खरीद पाएंगे। सेल में OnePlus 3 के सॉफ्ट गोल्ड वैरिएंट के साथ ही वनप्लस accessories और अन्य प्रोडक्ट्स भी मिलेंगे। यह फ्लैश सेल तीनों दिन शाम के 4, 6, और 8 बजे होगी। कंपनी लकी ड्रॉ से चुने गए चुनिंदा रजिस्टर्ड यूजर्स को मिस्ट्री बॉक्स देगी। जब तक सभी मिस्ट्री बॉक्स खत्म नहीं हो जाते, तब तक यह सिलसिला चलता रहेगा। एक वनप्लस अकाउंट के साथ यूजर्स एक बार एक ही बॉक्स जीत सकते हैं। मिस्ट्री बॉक्स में आपने क्या जीता है, यह आप तभी देख पाएंगे, जब आप 1 रुपये की पेमेंट करेंगे। पेमेंट न करने पर 3 घंटों के अंदर मिस्ट्री बॉक्स एक्सपायर हो जाएंगे।

वीडियो में देखिए, Huawei के Honor 8 स्मार्टफोन का फर्स्ट लुक

ऐसे ले पाएंगे हिस्सा:

इस सेल में हिस्सा लेने के लिए सबसे पहले आपको वनप्लस पर रजिस्टर करना होगा। इसके लिए oneplusstore.in पर जा सकते हैं या दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं। रजिस्टर करने के बाद अपना मोबाइल नंबर वेरिफाई करना होगा और शिपमेंट अड्रेस डालना होगा। इसके साथ ही इवेंट को अपने किसी सोशल मीडिया पेज पर #OnePlusDiwaliDash हैशटैग के साथ शेयर करना होगा।

(ऐसे ले पाएंगे सेल में हिस्सा। Photo: Oneplus.in)
(ऐसे ले पाएंगे सेल में हिस्सा। Photo: Oneplus.in)

वनप्लस यूजर्स को मिलेगा ये फायदा:

कंपनी अपने वर्तमान वनप्लस यूजर्स को अतिरिक्त फायदा भी देगी। सभी वनप्लस यूजर्स को 250 रुपए का मुफ्त कूपन दिया जाएगा। इसके लिए उन्हें सेल के लिए रजिस्टर करना होगा और अपने वनप्लस स्मार्टफोन का IMEI डालना होगा। इसके अलावा एक कॉन्टेस्ट भी किया जाएगा, जिसमें स्पेशल गुडी बैग जीता जा सकता है।