OnePlus ने Y-Series के साथ स्मार्ट टीवी मार्केट में एंट्री की थी। कंपनी के पास फिलहाल भारतीय बाजार में Y1 Series, Y1s Series, Q Series और U1S Series में स्मार्ट टीवी उपलब्ध हैं। कंपनी ने ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर OnePlus Community Sale का आयोजन किया है। इस सेल में ऐक्सिस बैंक क्रेडिट/डेबिट कार्ड के साथ वनप्लस के स्मार्ट टेलिविज़न को छूट के साथ खरीदा जा सकता है। अगर आप बड़ी स्क्रीन वाले स्मार्ट टीवी को खरीदना चाहते हैं तो 65 इंच स्क्रीन वाले OnePlus U1S Ultra HD 4K LED स्मार्ट ऐंड्रॉयड टीवी एक बढ़िया विकल्प है। सेल में इस टीवी को बैंक ऑफर्स, एक्सचेंज ऑफर्स और नो-कॉस्ट ईएमआई पर लेने का मौका है। आइये आपको बताते हैं इस टीवी पर मिल रहे सभी ऑफर्स के बारे में…
OnePlus U1S 65inch Ultra HD 4K LED Smart Android TV: 61,990 रुपये
वनप्लस के इस बड़ी स्क्रीन वाले टीवी को ऐक्सिस बैंक क्रेडिट व डेबिट कार्ड के जरिए खरीदने पर 4000 रुपये की छूट मिल जाएगी। फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक कार्ड के साथ टीवी लेने पर 4000 रुपये का कैशबैक मिल जाएगा। इसके अलावा अगर आप ईएमआई पर टीवी लेना चाहते हैं तो 6,888 रुपये प्रति महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई पर टीवी ले सकते हैं। फ्लिपकार्ट से वनप्लस के इस स्मार्ट टीवी को खरीदने पर 3 महीने के लिए Gaana Plus का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलेगा। इसके अलावा 999 रुपये की कीमत वाली BYJU’s की ऑनलाइन ट्यूशन का भी फायदा लिया जा सकता है।
OnePlus U1S 65inch Ultra HD 4K LED Smart Android TV Specifications
वनप्लस यू1एस 65 इंच अल्ट्रा एचडी 4K एलईडी स्मार्ट ऐंड्रॉयड टीवी में नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, डिज्नी+हॉटस्टार और यूट्यूब जैसे ऐप्स का सपोर्ट मिलता है। यह टीवी ऐंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है यानी आपको गूगल असिस्टेंट और क्रोमकास्ट का मजा मिलेगा। वनप्लस के इस टीवी में 30W का साउंड आउटपुट मिलता है। 65 इंच स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ और रेजॉलूशन 3840 x 2160 पिक्सल है। स्क्रीन HDR10+ सर्टिफिकेशन, HLG सपोर्ट के साथ आती है। कंपनी का कहना है कि टीवी में एक्स्ट्राऑर्डिनरी डीटेल्स और डायनमिक कॉन्ट्रास्ट का अनुभव मिलेगा।
वनप्लस के इस स्मार्ट टीवी में कॉर्टेक्स-A55 x 4 प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए G52 MC1 मिलता है। वनप्लस के इस टीवी में 2 जीबी रैम व 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। टीवी में 3 HDMI पोर्ट और दो यूएसबी पोर्ट दिए गए हैं।