OnePlus Buds launch, oneplus buds release date in india: हैंडसेट निर्माता कंपनी OnePlus ने भारत में OnePlus Nord के साथ अपने नए वनप्लस बड्स वायरलेस ईयरबड्स को लॉन्च कर दिया है। कितना है OnePlus Nord Price और कंपनी के इन ट्रू वायरलेस ईयरफोन्स के फीचर्स, आइए आपको विस्तार से इस बात की जानकारी देते हैं।

OnePlus Buds Features

वनप्लस बड्स को हाफ-इन-ईयर डिज़ाइन के साथ उतारा गया है ताकी ये ज्यादातर लोगों के कानों में आसानी से फिट हो जाएं। यह 13.4 मिलीमीटर डायनामिक ड्राइवर्स के साथ आता है।

वॉयस कॉल के दौरान बेहतर साउंड के लिए नॉयस कैंसिलेशन टेक्नोलॉजी भी है। प्लेबैक और कॉल्स के लिए ईयरफोन पर टच कंट्रोल फीचर भी दिया गया है।

बैटरी लाइफ की बात करें तो OnePlus Buds 30 घंटे की बैटरी लाइफ प्रदान करता है। दावा किया गया है की केवल 10 मिनट चार्ज करने पर यह 10 घंटे तक की बैटरी लाइफ प्रदान करता है।

OnePlus Buds में अल्ट्रा-लो लेटेंसी गेमिंग मोड फीचर भी मिलेगा। हर ईयरबड का वज़न 4.6 ग्राम और चार्जिंग केस का वज़न 36 ग्राम है। इसका मतलब यह हुआ की इनका वज़न भी ज्यादा नहीं है।

डाइमेंशन की बात करें तो केस की लंबाई-चौड़ाई 52.2 x 59.6 x 37.9 मिलीमीटर और हर ईयरबड की लंबाई-चौड़ाई 18.8 x 16.1 x 37.9 मिलीमीटर है।

गौर करने वाली बात यह है की OnePlus Buds को वाटर रेसिस्टेंट के लिए IPX4 रेटिंग प्राप्त है। कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ वर्जन 5.0 है।

OnePlus Buds Price in India

भारत में वनप्लस बड्स की कीमत 4990 रुपये तय की गई है। ग्राहक नए OnePlus Buds को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट वनप्लस डॉट इन के अलावा ई-कॉमर्स साइट Amazon से भी खरीद सकेंगे। बता दें की नए वनप्लस बड्स के तीन कलर वेरिएंट उतारे गए हैं, ब्लैक, व्हाइट और नॉर्ड ब्लू। फिलहाल कंपनी ने उपलब्धता की जानकारी साझा नहीं की है।

दो सेल्फी कैमरे वाला OnePlus Nord भारत में लॉन्च, कीमत 24,999 रुपये से शुरू

1000 रुपये सस्ता हुआ Samsung Galaxy A21s का ये वेरिएंट, अब इतने में खरीदें