OnePlus affordable Android tablet: वनप्लस ने कुछ महीनों पहले अपना पहला ऐंड्रॉयड टैबलेट OnePlus Pad लॉन्च किया था। अब लगता है कि चीनी कंपनी अपने नए बजट टैबलेट पर काम कर रही है। खबर है कि वनप्लस के नए अफॉर्डेबल ऐंड्रॉयड टैबलेट को OnePlus Pad Go नाम से पेश किया जा सकता है। हालांकि, अभी तक कंपनी ने ऑफिशियल तौर पर नए OnePlus Tablet की पुष्टि नहीं की है। और वनप्लस फोरम पर डिवाइस से जुड़ी जानकारी देखी गई है।
AndroidAuthority की एक लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, टिप्स्टर ‘@1NormalUsername’ ने वनप्लस फोरम पर एक पोस्ट देखी। इस पोस्ट में नई डिवाइस से जुड़ी जानकारी है। डिवाइस आइडेंटिफायर फील्ड में डिवाइस का मॉडल नंबर ‘OPD2304’ है। हालांकि, इसके बाद पोस्ट को डिलीट कर दिया गया और दोबारा यह जानकारी शेयर नहीं की गई।
सेल्युलर मॉडल के साथ आएगा OnePlus Pad Go
यूजर ने ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (Bureau of Indian Standards) पर भी सेम मॉडल नंबर (OPD2304) वाले डिवाइस को स्पॉट किया। लिस्टिंग के मुताबिक, वनप्लस पैड गो टैबलेट को दो वेरियंट में उपलब्ध कराया जाएगा। जिसका मतलब है कि इस टैबलेट में वाई-फाई मॉडल के साथ सेल्युलर मॉडल के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
हालांकि, 16 अगस्त की इस लिस्टिंग से OnePlus Pad Go टैबलेट के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। लेकिन खबरों से पता चलता है कि आने वाला टैबलेट मौजूदा OnePlus Pad से कम पावरफुल होगा। इस टैबलेट को खासतौर पर अफॉर्डेबल टैब खरीदने के इच्छुक ग्राहकों को ध्यान में रखकर लॉन्च किया जाएगा।
बता दें कि फिलहाल कंपनी ने ऑफिशियल तौर पर इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। इसलिए सामने आई इस जानकारी पर पूरी तरह से भरोसा ना करें।
याद दिला दें कि OnePlus Pad में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000 चिपसेट के साथ लॉन्च किया गया था। इस डिवाइस में 11.61 इंच LCD स्क्रीन, 12GB रैम और 256GB स्टोरेज जैसे फीचर्स मिलते हैं। इस टैबलेट में 13 मेगापिक्सल प्राइमरी और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। टैबलेट को पावर देने के लिए 9510mAh की बैटरी दी गई है जो 67W चार्जिंग सपोर्ट करती है।