OnePlus Ace 6T Launched: वनप्लस ने चीन में अपनी Ace-Series का लेटेस्ट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। वनप्लस ऐस 6टी कंपनी का नया फओन है और इसे चीन में ओप्पो के ऑनलाइन स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है। नए वनप्लस ऐस 6टी में क्वालकॉम का नया स्नैपड्रैगन 8 सीरीज चिपसेट दिया गया है। फोन में 8300mAh बड़ी बैटरी, 50MP प्राइमरी रियर कैमरा और डस्ट व वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP66, IP68, IP69 और IP69K रेटिंग मिलती है।

OnePlus Ace 6T Price

वनप्लस ऐस 6टी के 12 जीबी रैम व 256 जीबी रैम वेरियंट की कीमत 2,599 युआन (करीब 33,000 रुपये) है। जबकि 16 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 2,899 युआन (करीब 37,000 रुपये) में लॉन्च किया गया है। वहीं हाई-एंड 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 3099 युआन (करीब 40,000 रुपये) और 16 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 3,399 युआन (करीब 43,000 रुपये) है। जबकि 16GB रैम व 1TB इनबिल्ट स्टोरेज वाले टॉप-एंड वेरियंट को 3,699 युआन (करीब 47,000 रुपये) में उपलब्ध कराया गया है।

संचार साथी ऐप पर बवाल: टेलीकॉम मंत्री की सफाई- नियम 7B को गलत समझा गया, जासूसी नहीं होगी, हम लोगों को ‘फ्रॉड’ से बचाना चाहते हैं

लॉन्च ऑफर के तहत कंपनी वनप्लस ऐस 6टी पर 200 युआन (करीब 2600 रुपये) की छूट दे रही है। फोन को ब्लैक, ग्रीन और वॉयलेट कलर में लॉन्च किया गया है।

OnePlus Ace 6T Specifications

वनप्लस ऐस 6टी एक डुअल सिम हैंडसेट है और यह ऐंड्रॉयड 16 बेस्ड ColorOS 16 के साथ आता है। हैंडसेट में 6.83 इंच फुलएचडी+ (1,272×2,800 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो 165 हर्ट्ज़ तक रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। स्क्रीन 1800 निट्स की पीक ब्राइटनेस, 450ppi पिक्सल डेनसिटी और 330 हर्ट्ज़ तक टच सैंपलिंग रेट ऑफर करती है।

Redmi 15C 5G Launch: इंतजार खत्म! रेडमी ने भारत में लॉन्च किया 50MP AI डुअल कैमरा, 8GB रैम वाला सस्ता स्मार्टफोन, जानें कीमत

OnePlus Ace 6T में क्वालकॉम ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8 Gen 5 चिपसेट दिया गया है। डिवाइस में 16GB तक रैम व 1TB तक इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। वनप्लस के इस स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 8300mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 100W वायर्ड SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। वनप्लस के इस फोन में IP66 + IP68 + IP69 + IP69K डस्ट औऱ वाटर रेजिस्टेंस रेटिंग मिलती है।

फोटोग्राफी के लिए हैंडसेट में अपर्चर एफ/1.8 के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर है जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) सपोर्ट करता है। हैंडसेट में अपर्चर एफ/2.2 के साथ 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड रियर कैमरा भी है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए अपर्चर एफ 2.4 के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। रियर कैमरे से 120fps पर 4K रेजॉलूशन तक रिकॉर्डिंग की जा सकती है। जबकिसेल्फी कैमरे से 30fps पर 1080 पिक्सल तक रिकॉर्डिंग संभव है।

वनप्लस के इस स्मार्टफोन की सबसे अहम खासियत है इसमें दी गई 8300mAh बड़ी बैटरी जो 100W वायर्ड SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। वनप्लस ऐस 6टी में इन-डिस्प्ले 3D अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर स्कैनर है। डिवाइस में प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एम्बियंट लाइट सेंसर, कलर टेम्परेचर सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक कंपास, एक्सीलेरोमीटर, गायरोस्कोप और IR ब्लास्टर दिए गए हैं। कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन में 5G, 4G LTE, वाई-फाई 7, NFC, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और जीपीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

OnePlus Ace 6T में डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP66 + IP68 + IP69 + IP69K रेटिंग मिलती है। डिवाइस का डाइमेंशन 163.41×77.04×8.30mm और वजन 217 ग्राम है।