OnePlus Ace 3V Launched:वनप्लस ने चीन में अपनी Ace Series का लेटेस्ट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। वनप्लस ऐस 3वी कंपनी का नया फोन है और इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7+ Gen 3 चिपसेट है। वनप्लस का यह हैंडसेट 5500mAh बैटरी, डुअल रियर कैमरा सेटअप और 512 जीबी तक स्टोरज जैसे फीचर्स के साथ आता है। OnePlus Ace 3V स्मार्टफोन की कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से जानें…
OnePlus Ace 3V price
वनप्लस ऐस 3वी स्मार्टफोन के 12 जीबी रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,999 युआन है। जबकि 12 जीबी रैम व 512 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट को 2,299 युआन और 16 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 2,599 युआन में लॉन्च किया गया है। फोन मैजिक पर्पल सिल्वर और टाइटेनियम एयर ग्रे कलर में आता है।
फोन को खरीदने के इच्छुक ग्राहक ओप्पो चाइना के ई-स्टोर पर इसे प्री-बुक कर सकते हैं। फोन की बिक्री 25 मार्च से शुरू होगी।
OnePlus Ace 3V features
वनप्लस ऐस 3वी स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 प्रोसेसर दिया गया है। हैंडसेट में 16 जीबी तक रैम और 512 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। फोन में 6.74 इंच AMOLED डिस्प्ले (2,772 x 1,240 पिक्सल) दी गई हैजो 120 हर्ट्ज़ तक रिफ्रेश रेट, 2150 निट्स पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है। यह स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड ColorOS 14 के साथ आता है।
वनप्लस के इस हैंडसेट को पावर देने के लिए 5500mAh की बैटरी दी गई है जो 100W वायर्ड SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए 5जी, 4जी VoLTE, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस, NFC और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। इस फोन का वजन 200 ग्राम है और हैंडसेट का डाइमेंशन 162.7mm x 75.2mm x 8.47mm है।
कैमरे की बात करें तो OnePlus Ace 3V में OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी और 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में रियर पर एलईडी फ्लैश दिया गया है। हैंडसेट में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। स्क्रीन पर बीच में एक होल-पंच स्लॉट दिया गया है।