OnePlus Ace 2 Pro specifications leaked: OnePlus Ace 2 Pro स्मार्टफोन के बारे में पिछले काफी समय से लगातार जानकारी सामने आ रही है। अब वनप्लस एस 2 प्रो को जल्द ही चीनी मार्केट में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। हालांकि, एक नई लीक में OnePlus की इस आने वाली डिवाइस के मुख्य स्पेसिफिकेशन्स का पता चला है। इससे संकेत मिलते हैं कि वनप्लस का यह फोन बाजार में एंट्री करने के लिए तैयार है। जानें वनप्लस एस 2 प्रो के लीक हुए स्पेसिफिकशन्स के बारे में…

OnePlus Ace 2 Pro स्पेसिफिकेशन्स

चीन की माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट वीबो (Weibo) पर एक टिप्स्टर ने दावा किया है कि वनप्लस एस 2 प्रो में 6.74 इंच कर्व्ड OLED डिस्प्ले मिलेगी। स्क्रीन 1.5K रेजॉलूशन ऑफर करेगी और इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ हो सकता है।

डिवाइस में फ्लैगशिप क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया जाएगा। फोन को 24 जीबी रैम और 1 टीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

टिप्स्टर का कहना है कि आने वाले स्मार्टफोन में रियर पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जाएगा। फोन में 50 मेगापिक्सल सोनी IMX890 प्राइमरी सेंसर के साथ 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के तीन सेंसर मिलेंगे। फोन को 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरे के साथ उपलब्ध कराया जाएगा। स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी हो सकती है जो 150W तक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

आपको बता दें चीनी स्मार्टफोन निर्माता जल्द अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन OnePlus Open ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर सकती है। खबरों के मुताबिक, अगस्त में वनप्लस ओपन फोल्डेबल स्मार्टफोन को लॉन्च किया जाएगा।

हालांकि, Ace 2 Pro मॉडल को इसी महीने यानी जुलाई 2023 में ही चीन में लॉन्च किया जा सकता है। बता दें कि यह सारी जानकारी फिलहाल लीक पर आधारित है। आने वाले दिनों में फोन से जुड़ी और भरोसेमंद जानकारी मिलने की उम्मीद है।