OnePlus Ace 2 Pro launched: वनप्लस एस 2 प्रो स्मार्टफोन को आखिरकार चीन में लॉन्च कर दिया गया है। नए OnePlus Ace 2 प्रो को फरवरी 2023 में लॉन्च हुए वनप्लस एस 2 के अपग्रेड वेरियंट के तौर पर पेश किया गया है। लेटेस्ट वनप्लस स्मार्टफोन (OnePlus Smartphone) में 6.7 इंच OLED डिस्प्ले दी गई है जो 1.5K रेजॉलूशन ऑफर करती है। डिवाइस में 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और 150W फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं। आपको बताते हैं नए वनप्लस फोन (OnePlus Phone) की कीमत व फीचर्स से जुड़ी सारी डिटेल…

OnePlus Ace 2 Pro कीमत और उपलब्धता

वनप्लस एस 2 प्रो के 12 जीबी रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट की कीमत 2,999 युआन (करीब 34,500 रुपये) है। जबकि 16 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 3,399 युआन (करीब 38,800 रुपये) में उपलब्ध कराया गया है। वहीं 24 जीबी रैम व 1 टीबी स्टोरेज वेरियंट को 2,999 युआन (करीब 38,800 रुपये) में लॉन्च किया गया है।

वनप्लस एस 2 प्रो स्मार्टफोन को मेटैलिक ऑरोरा ग्रीन और टाइटेनियम ग्रे कलर वेरियंट में आता है। डिवाइस चीन में आज से (16 अगस्त) प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। फोन की बिक्री 23 अगस्त से शुरू होगी।

OnePlus Ace 2 Pro स्पेसिफिकेशन्स

वनप्लस एस 2 प्रो में 6.74 इंच OLED डिस्प्ले दी गई है जो 1.5K रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। डिस्प्ले 1600 निट्स पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है। स्क्रीन HDR10+ सपोर्ट करती है और TÜV Rheinland global ग्लोबल आई प्रोटेक्शन सर्टिफिकेशन के साथ आती है।

OnePlus Ace 2 Pro में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 740 GPU मिलता है। वनप्लस के इस लेटेस्ट फोन में ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड ColorOS UI दिया गया है। वनप्लस के इस हैंडसेट में 12 जीबी/16 जीबी/ 24 जीबी रैम ऑप्शन दिए गए हैं। फोन में स्टोरेज के लिए 256 जीबी/512GB और 1TB इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलता है। वनप्लस ने इस फोन में पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 150W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

वनप्लस के इस फोन में 50 मेगापिक्सल Sony IMX890 प्राइमरी रियर सेंसर दिया गया है। हैंडसेट में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर मिल गए हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए OnePlus के इस लेटेस्ट फोन में 16 मेगापिक्सल Samsung S5K3P9 सेंसर दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए वनप्लस एस 2 प्रो में 5जी, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ, NFC, GPS, USB टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। डिवाइस का डाइमेंशन 8.98mm और वजन 210 ग्राम है।