मोबाइल क्रांति के बाद दुनिया में स्मार्टफोन की क्रांति का दौर चल रहा है। फोल्डेबल स्मार्टफोन से सैमसंग को मिली अपार सफलता के बाद अब दूसरी स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी फोल्डेबल स्मार्टफोन बनाने में दिलचस्पी दिखा रही हैं। हाल ही में वनप्लस से जुड़े एक पेटेंट की जानकारी समाने आई है। जिसमें दावा किया जा रहा है कि, वनप्लस ने तीन बार फोल्ड होने वाले स्मार्टफोन का पेटेंट हासिल किया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वनप्लस का तीन बार फोल्ड होने वाला स्मार्टफोन एक आसान स्लाइडर से लॉक किया जा सकेगा।
वहीं एक्सपर्ट का कहना है कि, अगर वनप्लस तीन बार फोल्डेबल स्मार्टफोन बनाने में सफल होती है। तो ये कंपनी सैमसंग, हुवावे और शाओमी से आगे निकल जाएगी। क्योंकि वनप्लस का ये स्मार्टफोन थ्री डिस्पले डिवाइज होगा और इसे ट्राई-फोल्डेबल स्मार्टफोन भी कहा जा सकता है। आइए जानते है वनप्लस के थ्री फोल्डेबल स्मार्टफोन के बारे में….
2020 में किया था वनप्लस ने पेटेंड के लिए अप्लाई – चीन में जुलाई 2021 में प्रकाशित हुई एक रिपोर्ट के अनुसार वनप्लस ने 2020 में थ्री फोल्डेबल स्मार्टफोन को पेटेंट के लिए अप्लाई किया था। जिसे हाल में वर्ल्ड इंटलैक्चुअल प्रॉपर्टी ऑफिस के डेटाबेस के पेटेंट में शामिल किया गया है। माना जा रहा है कि, वनप्लस इस स्मार्टफोन को जल्द ही लॉन्च कर सकता है।
कैसे फीचर्स होंगे वनप्लस के ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन में? LETSGODIGITAL ने पेटेंट इमेजेस से मिले वनप्लस ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन के रेंडर रिलीज किए हैं। जिसमें आपको काफी सारे फीचर्स हैरान करने वाले लगेंगे। आपको बता दें अगर रिलीज किए गए रेंडर की मानें तो ये स्मार्टफोन के अलावा टैबलेट की तरह भी यूज किया जा सकता है और इसका डिजाइन काफी वर्सटाइल है। ये देखने वाली बात होगी कि, वनप्लस का ट्राई-फोल्डेबल स्मार्टफोन किस तरह डेब्यू करता है। यह भी देखा जाना है कि स्मार्टफोन असल में कैसा नजर आएगा, क्योंकि मौजूदा ट्राई-फोल्डेबल डिजाइनों से इसका डिजाइन बहुत कम-मिलता जुलता है।
इस फोन के अगले साल लॉन्च होने की उम्मीद की जा सकती है और यह बाकी फोल्डबेल फोन से काफी अलग हो सकता है। माना जा रहा है कि फोन का डिजाइन मार्केट और लोगों के यूज करने के हिसाब से कुछ चैलेंजेस भी देख सकता है, खासतौर पर इसका डिस्प्ले, जो ट्राई-फोल्डेबल है।