OnePlus 9R 5G, OnePlus 9 5G, OnePlus 9Pro 5G:  चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस मंगलवार की शाम को इस साल की लेटेस्ट सीरीज से पर्दा उठाएगी, जिसका नाम OnePlus 9 सीरीज है। इस सीरीज में दो स्मार्टफोन OnePlus 9, OnePlus 9Pro होंगे, जबकि पहली बार OnePlus 9R 5G को भी लॉन्च किया जाएगा, जो एक सस्ता फोन होगा और खासतौर से गेमिंग के मद्देनजर तैयार किया गया है।

दरअसल, वनप्लस ने लॉन्च इवेंट से एक दिन पहले एक टीजर साझा किया है, जिसमें गेमिंग ट्रिगर को दिखाया है। यह गेमिंग फोन की ओर संकेत करता है और यह सस्ता 5जी फोन होगा। बताते चलें कि गेमिंग ट्रिगर्स के साथ आने वाला यह पहला फोन नहीं है बल्कि iQoo ने भारत में अपना पहला 5जी स्मार्टफोन लॉन्च किया था, जिसमें ट्रिगर दिए गए थे। इन्हें भी पढ़ेंः वनप्लस और वीवो इस सप्ताह लॉन्च करेंगे अपने नए फोन

OnePlus 9, OnePlus 9Pro की खूबियां

वैसे तो OnePlus 9, OnePlus 9Pro को लेकर अब तक कई जानकारियां सामने आ चुकी हैं लेकिन कंपनी ने ऑफिशियल साइट पर दोनों फोन के बैक पैनल की तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें कैमरा सेटअप दिखाई दे रहा है। तस्वीरों पर गौर करें तो वनप्लस 9 छो़टे वाला वेरियंट होगा, जिसमें वनप्लस 9 की तुलना में छोटी स्क्रीन और तीन कैमरों का सेटअप होगा। साथ ही वनप्लस 9 प्रो में बैक पैनल पर क्वाड कैमरा सेटअप है, जिसमें hasselblad कंपनी का कैमरा लेंस होगा, जो शानदार पिक्चर क्वालिटी उपलब्ध कराएगा।

OnePlus 9 Series Mobiles phone specs

OnePlus 9, OnePlus 9 Pro और OnePlus 9R जैसे स्मार्टफोन के बारे में अब तक कई लीक्स सामने आ चुके हैं। लेकिन अगर पुराने ट्रेंड की बात करें तो कंपनी हमेशा क्वावकॉम के लेटेस्ट प्रोसेसर के साथ अपना फोन लॉन्च करती है, तो इस बार कंपनी क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर के साथ अपना फोन लॉन्च करेगी। लीक्स जानकारी के मुताबिक, वनप्लस 9 प्रो में QHD+ curved AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, जिसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया जाएगा, जिसकी शुरुआत कंपनी ने वनप्लस 7 प्रो के साथ की थी।

OnePlus Watch भी होगी लॉन्च

वनप्लस इस साल पहली बार अपनी स्मार्टवॉच को लॉन्च करने जा रही है। इसकी पुष्टि खुद कंपनी कर चुकी है कि वह इस साल अपनी वनप्लस वॉच लेकर आएगी। इसमें राउंड डायल होगा। इसके अलावा अन्य स्पेसिफिकेशन की जानकारी कंपनी ने दी है।