OnePlus ने इस साल मार्च महीने में अपनी लेटेस्ट सीरीज से पर्दा उठाया था, जिसका नाम वनप्लस 9 है। इस सीरीज के तहत तीन स्मार्टफोन को लॉन्च किया गया था, जिनमें से सबसे सस्ता फोन Oneplus 9R 5G है। इस किफायती फोन को 2 हजार रुपये से कम की किस्त में खरीदा जा सकता है।

Oneplus 9R 5G ईकॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर लिस्टेड है और इस फोन पर कई बैंक किस्तों का ऑप्शन दे रहे हैं। आज हम आपको एचडीएफसी बैंक के कार्ड पर 2000 रुपये से कम की किस्त में खरीदा जा सकता है।

वनप्लस 9आर 5जी फोन पर एचडीएफसी बैंक 1,939 रुपये की किस्त में खरीदने का मौका दे रहा है, जो 24 महीने तक चलेंगी। इस दौरान यूजर्स को 15 प्रतिशत से ब्याज देना होगा, जो 6,547 रुपये होगा। ऐसे में यूजर्स को यह फोन कुल 46,546 रुपये में पड़ेगा, जबकि 8 जीबी रैम वाले इस फोन की कीमत वास्तविक कीमत 39,999 रुपये है।

oneplus 9r 5g specifications

Oneplus के इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.55 इंच का फ्लूइड एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। यह फोन एंड्ऱॉयड 11 बेस्ड ऑक्सीजन ओएस पर काम करता है। वनप्लस के इस फोन में 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है।

इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 870 5जी चिपसेट दिया गया है, जो अपग्रेड Qualcomm Kryo 585 CPU के साथ आता है। इसमें अल्ट्रा फास्ट Qualcomm Adreno 650 GPU दिया गया है, जो डिवाइस को शानदार एक्सपीरियंस देता है। यह फोन 4500 mAh की बैटरी और 65W रैप चार्जर मिलता है।

Oneplus 9R 5G Camera

वनप्लस के इस स्मार्टफोन में बैक पैनल पर चार कैमरों का सेटअप है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है। 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा है और 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर है। इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।