OnePlus के अपकमिंग एंड्रॉयड स्मार्टफोन के बारे में नई जानकारी सामने आई है, जिसमें मोबाइल फोन की इमेज, कैमरा दिखाया है। इस बार यह इमेज एक लोकप्रिय यूट्यूबर Dave2D’s चैनल के द्वारा सामने आई है। वीडियो में दिखने वाली यह लाइव इमेज वनप्लस 9 प्रो के उस रेंडर्स से मेल खाती है, जो बीते नवंबर में सामने आई थी। कंपनी ने हाल ही में Hasselblad के साथ साझेदारी की है।
हाल ही रिपोर्ट्स में सामने आया था कि अपकमिंग एंड्रॉयड स्मार्टफोन वनप्लस 9 के कैमरा सेटअप में काफी अपग्रेड देखने को मिलेंगे। शुरुआती रिपोर्ट में सामने आया था कि वनप्लस 9 प्रो में Leica कैमरा सेटअप मिलेगा लेकिन नई जानकारी के मुताबिक, कंपनी ने स्वीडिश फोटोग्राफी कंपनी Hasselblad के साथ साझेदारी की है।
OnePlus 9 Pro में होंगे दो बड़ें सेंसर
OnePlus 9 Pro की लाइव इमेज में दो बड़े कैमरा सेंसर्स और दो छोटे कैमरा सेंसर्स हैं। साथ ही एक एलईडी फ्लैश लाइट दी गई है। जबकि पहले त्रिकोणीय ( rectangular) कैमरा मॉड्यूल लीक हुआ था। लेकिन अब सामने आया है कि कंपनी ने Hasselblad ब्रांड के साथ टाइपअप किया है, जिससे संकेत मिले हैं कि कंपनी इस बार कैमरा सेटअप को काफी गंभीरता से ले रही है।
OnePlus 9 सीरीज में मिलेगा लेटेस्ट प्रोसेसर
वनप्लस 9 सीरीज में प्रोसेसर की बात करें तो कंपनी पहले भी लेटेस्ट प्रोसेसर देती आ रही है और इस साल भी कंपनी क्वालकॉम के लेटेस्ट प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 888 का इस्तेमाल कर सकती है। इस फोन में 4500 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है, जो 65वाट के चार्जर को सपोर्ट करेगी। जबकि प्रो वेरियंट में 45वाट का वायरलेस चार्जर का सपोर्ट दिया जा सकता है।
वनप्लस 9 लाइट भी दे सकता है दस्तक
OnePlus इस साल अपनी सीरीज में OnePlus 9 Lite को भी लॉन्च कर सकती है। इस लाइट वर्जन में Snapdragon 865 या 870 का इस्तेमाल हो सकता है। अभी तक कंपनी साल की पहली तिमाही में अपनी सीरीज के दो स्मार्टफोन लॉन्च करती आ रही है, जिसमें एक स्टैंडर्ड वर्जन और एक प्रो वर्जन होता है। ऐसे में लाइट वर्जन को कंपनी पहली बार लॉन्च किया जा जाएगा। लेकिन अभी तक कंपनी ने इसको कंफर्म नहीं किया है।
