OnePlus ने पिछले साल अपनी फ्लैगशिप सीरीज OnePlus 9 के तहत दो स्मार्टफोन्स लॉन्च किए थे। OnePlus 9 और OnePlus 9 Pro को दमदार स्पेसिफिकेशन्स जैसे 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 12 GB तक रैम और 256 GB तक इनबिल्ट स्टोरेज के साथ पेश किया गया था। अब OnePlus 9 Pro स्मार्टफोन में LTPO डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। फोन को अगर छूट के साथ खरीदन चाहते हैं तो बढ़िया मौका है। बैंक ऑफर के तहत ग्राहक वनप्लस 9 प्रो की खरीद पर 5000 रुपये कैशबैक पा सकते हैं। जानें वनप्लस के इस प्रीमियम फोन पर मिल रहे सभी ऑफर्स के बारे में…
OnePlus 9 Pro Price in India
वनप्लस 9 प्रो स्मार्टफोन का 8 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट अभी 49,999 रुपये में खरीदाने के लिए उपलब्ध है। फोन को सिटी क्रेडिट कार्ड के साथ 5000 रुपये तक की छूट के साथ लिया जा सकता है। इसके अलावा अमेरिकन एक्सप्रेस कार्ड के साथ हैंडसेट को लेने पर 10 प्रतिशत कैशैबक मिल जाएगा। यानी अगर आप सिटी क्रेडिट कार्ड के साथ फोन लेने पर आपको यह डिवाइस 44,999 रुपये में मिल जाएगी। इसके अलावा हैंडसेट पर एक्सचेंज ऑफर भी है।
वहीं 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट यूजर्स के लिए 54,999 रुपये में उपलब्ध है। सिटी कार्ड के साथ आप इस पर भी छूट पा सकते हैं। गौर करने वाली बात है कि सिटी क्रेडिट कार्ड ऑफर 30 जून, 2022 तक ही उपलब्ध है।
OnePlus 9 Pro Specifications
वनप्लस 9 प्रो स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 11 बेस्ड OxygenOS 11 के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच QHD+ फ्लूड डिस्प्ले 2.0 एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। वनप्लस के इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर दिया गया है। स्मार्टफोन में 8 जीबी रैम व 12 जीबी रैम का विकल्प मिलता है। वनप्लस 9 प्रो में 128 जीबी व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का ऑप्शन दिया गया है।
कैमरे की बात करें तो वनप्लस 9 प्रो में 48 मेगापिक्सल सोनी IMX789 प्राइमरी सेंसर है जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन और EIS सपोर्ट करता है। हैंडसेट में 50 मेगापिक्सल सोनी IMX766 सेकंडरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल टेलिफोटो शूटर और 2 मेगापिक्सल मोनोक्रोम सेंसर भी हैं। स्मार्टफोन में अपर्चर एफ/2.4 के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर मिलता है।
कनेक्टिविटी के लिए वनप्लस 9 प्रो में 5G, 4G LTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस/ए-जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिए गए हैं। सेंसर की बात करें तो वनप्लस के फोन में एक्सीलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, मैग्नेटोमीटर, लेज़र सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिए गए हैं। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। वनप्लस 9 प्रो को पावर देने के लिए 4500mAh की बैटरी है जो Warp Charge 65T और Warp Charge 50 Wireless फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।